त्योहार के मद्देनजर दुकाने बाजार में ठेले पर या फुटपाथ पर नही लगेगी : एसडीओपी गवली

0

रितेश गुप्ता, थांदला

आगामी त्यौहारो के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक अहम बैठक हुई। बैठक में एसडीओपी एमएस गवली ने कहा कि भीड़ को शहर से कम करने के लिए होटलों एवं चाय की दुकानों पर बैठक व्यवस्था को बंद करना होगा, सवारी वाहन जो अम्बेडकर भवन एवं नगर के मध्य तक आते है उन्हें लाख्याखाली पर रोका जावेगा व सवारी वाहनों का नगर में प्रवेश बंद रहेगा। एसडीओपी गवली ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर से व्यापार के लिए आने वाले समस्त व्यापारी जो नगर में फुटपाथ या ठेला पर व्यापार कर रहे थे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे जबकि राखी हेतु नगर के व्यापारी भी अपनी दुकानों एवं घरों से राखी का व्यापार करेंगे, किसी को भी फुटपाथ या ठेले पर बाजार में कही भी दुकान लगाने की अनुमति नही होगी साथ ही बिना मास्क वालों पर कार्यवाही करने हेतु सीएमओ आोक चौहान से रोजाना चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया व उनके साथ पुलिस जवान एवं राजस्व अमला भी कार्यवाही में सहयोगी बनेगा।

कन्टेंटमेंट झोन में नही बरती जा रही सख्त, बैठक में भी कन्टेंटमेंट झोन के निवासी पहुंचे

बैठक में कन्टेंटमेंट झोन में सख्ती न बरती जाने के कारण जिन लोगो के सेम्पल लिये गये है या जो कन्टेंटमेंट झोन में है आराम से बाजार में घूमते नजर आते है जिस करण कोविड के नियमों का उल्लघंन हो रहा है व आम जन में कोरोना फैलने का भय भी बढ़ रहा है। कोराना के बड़़ते मामलों को देखते हुए इन सब पर सख्ती लागू की जाना अनिवार्य है। ओर सख्ती न होने के कारण ही उक्त बैठक में भी वर्तमान में 24 घंटे पहले बने कन्टेंटमेंट झोन के निवासी भी पहुंच गये थे जिस कारण बैठक में उपस्थीत जन में यह चर्चा का विषय बन गया कि कंटेंनमेंट झोन में सख्ती नही ह, व इस ओर उपस्थीतजनों ने प्रासन का ध्यान भी आकर्षित करवाया। बैठक में नप अध्यक्ष बंटी डामोर, बीएमओ डॉ. कमले परस्ते, वरिष्ठ नागरिक कुंदन अरोड़ा, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली ने भी अपने विचार रखें । बैठक में अनुविभागीय अधीकारी जेएस बघेल, थाना प्रभारी विवेक शर्मा, अनिल राठौर, नगर के सभी वर्ग के व्यापारी एवं संघ अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.