गांधीनगर लैब ने नार्को के लिऐ एसआईटी को समय दिया

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” हरीश राठौड “की रिपोर्ट images (5)

पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कांसवा का सच जानने की कडी मे होने वाले ” नार्को ” टेस्ट के लिए अब गुजरात के गांधीनगर की सरकारी नार्को टेस्ट यूनिट ने एसआईटी को समय दे दिया है 2 नंवबर से 10 नवंबर के बीच यह नार्को टेस्ट गांधीनगर मे क्रमिक करवाया जा सकेगा । गौरतलब है कि राजेंद्र कांसवा की पत्नी प्रमीला कांसवा ,  बेटी सोनिया , पुत्र शुभम , भाई फूलचंद एंव नरेंद्र के साथ दूर के रिश्तेदार मनोज गादिया का नार्को करवाने की पेटलावद कोर्ट ने अनुमति दी थी । इन 6 लोगो मे से सिर्फ फूलचंद ओर नरेंद्र कांसवा ही आरोपी है इनमे से मनोज गादिया ने झाबुआ की अपर जिला सत्र न्यायालय मे खुद का नार्को टेस्ट करवाने के खिलाफ याचिका लगाई है जिस पर आज सुनवाई होना है । गौरतलब है कि इसके पहले बजट की किल्लत के चलते झाबुआ एसपी ने सरकार से नारको टेस्ट के लिए बजट मांगा था जिसमे देरी से सरकार की चौतरफा आलोचना हुई थी । अब देखना यह है कि क्या सरकार ने बजट जारी कर दिया है या नही ? अगर गांधीनगर लेबोरेट्री द्वारा तय समय सीमा मे नार्को टेस्ट करवाने मे एसआईटी नाकाम रही तो उपचुनाव मे सरकार पर राजेंद्र कांसवा  की गिरफ्तारी को गंभीरता से ना लेने का आरोप लग सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.