विधायक भूरिया के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट वापस नही ली तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी – जिकां अध्यक्ष पटेल

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर। भाजपा नेताओ के दबाव में जिला प्रशासन द्वारा झाबुआ विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के खिलाफ पुलिस थाना बोरी में की गई झूठी एफआईआर का जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, विधायक सुश्री कलावती भूरिया सहित कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता इस कार्यवाही का घोर विरोध करते है। अगर प्रशासन ने विधायक भूरिया के खिलाफ झूठी रिपोर्ट वापस नही ली तो जिला कांग्रेस आगामी दिनों में सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी।जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

भाजपा एवं जिला प्रशासन की संकीर्ण मानसिकता का परिचय

उक्त जानकारी देते हुवे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विगत दिनों ग्राम बोरी में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े संस्थान का शिलान्यास किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा की सुविधाए उपलब्ध होगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डामोर को भी आमंत्रित किया गया था। पटेल ने बताया कि भाजपा नेताओं को विकासोन्मुखी योजनाएं ओर कार्य पसंद नही आती है। इसलिए नाजायज दबावपूर्वक श्री भूरिया पर यह एफआईआर करवाई गई है। जबकि देखने मे यह आता है, कि भाजपा के कार्यक्रमो में बेतहाशा भीड़ जुटती है, तब प्रशासन को सोशल डिस्टेंट दिखाई नही देता। उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलो में भाजपा के नेता मंत्री जमकर भीड़ जुटा रहे ओर सभाए कर रहे हैं। इस ओर किसी का ध्यान नही है। श्री पटेल ने बताया कि आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया एक सम्मानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है। केंद्र और प्रदेश के मंत्री पद पर रहते हुवे  रिया ने अलीराजपुर ओर झाबुआ जिलों को अनेको विकास कार्यो की सौगाते दी है। जिसको जिलेवासी भी अच्छी तरह से जानते है। श्री भूरिया वर्षो से आदिवासी क्षेत्रों के विकास की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही की जाना यह भाजपा एवं जिला प्रशासन की संकीर्ण मानसिकता का परिचय है। प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं के दबाव में आकर एक चुने हुवे जनप्रतिनिधी के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही करना शोभा नही देता। सरकार तो आती-जाती रहती है, ओर अधिकारीयो को अपने विवेक से भी काम लेना चाहिए। पटेल ने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में आकर इस तरह से कार्यवाही करता रहा तो जिला कांग्रेस कमेटी सोशल डिस्टेंट के माध्यम से सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष पटेल सहित विधायकद्वय मुकेश पटेल, कलावती भूरिया, नपाध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश राठौर, राधेश्याम डी. माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जैन, सैयद मम्मा मियां, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय कैलाश चौहान, कमरू अजनार, पारसिंह बारिया, मोहन भाई, भुरू अजनार, मदन डावर, उसान गरासिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, जिपं सदस्य बिहारीलाल डावर, ख़ुर्शीद दिवान, राजेन्द्र टवली, सुरेश सारडा, अनिल थेपड़िया आदि ने इस मामले की घोर निंदा करते हुए भूरिया के खिलाफ की गई एफआईआर रद्द करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.