40 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डिवाडर रोड के सांसद डामोर के भूमिपूजन के नौ माह बाद भी नहीं हो सका निर्माण कार्य शुरू, मुसीबत में राहगीर
जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर में बस स्टैंड से लेकर गांधी तिराहे तक का मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं और वे पानी रोको अभियान को सार्थक कर रहे हैं। वहीं इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण जब वाहन यहां से गुजरता है तो आसपास रोड पर सब्जी बेचने वालों पर इसका गंदा पानी चला जाता है। वहीं गड्ढों के कारण धूल-मिट्टी भी दिनभर उड़ती रहती है जो रहवासियों के लिए इस कोरोना संक्रमण में काफी हानिकारक है। वहीं इस मार्ग पर एक पुल भी जो क्षतिग्रस्त हो चुका है व इस मार्ग पर अंधेरे में निकलने वाले बाइक सवार व राहगीर गिरकर घायल होते हैं।
