झाबुआ, एजेंसीः गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देश भक्ति गीत एवं सदभावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देश भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी चन्द्रशेखर ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पश्चात श्री बी चन्द्रशेखर ने मुख्य मंत्री के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको विद्याथियो, स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्शन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चौहान श्री हरिश कुण्डल एवं डॉ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल सहित सभी विभागों के शासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
समारोह में ये हुवे पुरस्कृत:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु कु. शिवानी राठौर, श्री अमन सिसौदिया, श्री जयदीप झाड, कु. रोहिणी खतेडिया को बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने पर, खेल गतिविधि में, श्री हिन्दुल मेडा, श्री नानू परमार, निधि त्रिपाठी, नन्दिता कृष्णे को पुरस्कृत किया गया। श्री उत्सवलाल गुप्ता सचिव कृषि उपज मण्डी झाबुआ, श्री केशवसिह यादव कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यू डी, श्री दिलिपसिंह गुथरिया अनुविभागीय अधिकारी पी डब्ल्यू डी, श्री निलेश यादव उपयंत्री पी डब्ल्यू डी, श्री ओ.पी.हरोड खेल अधिकारी, श्री उमाशंकर चौहान मुख्यलिपिक, श्री हरिराम चरपोटा वनपाल, श्री अमरसिंह वाखला वनपाल, श्री जितेन्द्रसिंह पवार वनरक्षक, श्री जितेन्द्र राठौर वन रक्षक, श्री दशरथ बाल्लु शा.हाई स्कूल चापानेर, श्री दिला नेतिया शा.उ.मा.वि.रातीतलाई, श्री अमन दिलिप शा.हाई स्कूल तलावली, श्री संदिप डामोर शा.हाई स्कूल तलावली, सुश्री हिना पाण्डे तकनिकी अधिकारी आहार एवं पोषण, म.प्र. डिप्लोमा इनजियरिंग एसोसिएशन एवं संयुक्त कर्मचारी संग्ठन मोर्चा, डॉ. महेन्द्र सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ, श्री चन्द्रशेखर पाटीदार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी झाबुआ, श्री अभयसिह कोल सहायक ग्रेड3 शासकीय पोलेटेक्निक झाबुआ, श्री संजय सिकरवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक झाबुआ, श्री निर्मल त्रिपाठी खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर, श्री दिलीप जोशी खण्ड स्त्रोत समन्वयक थांदला, श्री मनीश पंवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक राणापुर, श्री रमेश परमार खण्ड स्त्रोत समन्वयक रामा, श्री देवेश गोड खण्ड स्त्रोत समन्वयक पेटलावद, श्री बी.एस.डावर संकुल प्राचार्य शा. बा.उ.मा.वि. मेघनगर, श्रीमती शकुन्तला शंखवार शा.उ.मा.वि. झकनावदा, डॉ. विनोद अग्निहोत्री प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.राणापुर, श्री खुजेमाली प्राचार्य शा.हाई टांडी, श्री एस.एस. श्रीवास्तव प्राचार्य शा. हाई परवलिया, श्री एन.यू.अंसारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भगोर, श्री अमरसिंह मोरे महाप्रबंधक उद्योग विभाग, श्री जगदीश सिसौदिया एवं कार्यालयीन स्टॉफ साक्षर भारत अभियान, श्री राजेन्द्र सतोगिया बी..ए.तृतीय वर्ष, श्री अभिषेक ओहारी बी.काम.प्रथम वर्ष, श्री राजू भूरिया बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, श्री केशव दमावत अध्यापक उ.मा.वि. रंभापुर, श्री मनीश पंवार खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र राणापुर, श्रीमती आयशा कुरेशी प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, डॉ. थामस डामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया, श्री निलेश गर्ग मानीटरिंग एवं इवेल्युएशन अधिकारी जिला चिकित्सालय झाबुआ, श्री निर्मल सिसौदिया उच्च श्रेणी लिपिक जिला चिकित्सालय झाबुआ, सुश्री रंजना मुकाती कार्यक्रम प्रबंधक खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मेघनगर, श्रीमती सविता डोडियार स्टाफ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला, सुश्री सविता पटलिया ए.एन.एम.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया, सुश्री जेला बेदी ए.एन.एम. प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र हरीनगर, श्री दिनेश चन्द्र हटीला एम. पी.डब्ल्यु उप स्वास्थ्य केन्द्र भण्डाखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर, श्री अजय रामावत लेखालिपिक लेखालिपिक अंत्याव्यवसायी सहकारी विकास समिति झाबुआ को एवं पुलिस विभाग में सै-क्र. 175 हवदार भारतसिंह, सै. क्र. 179 किशोर पाटिल, सै.क्र. 71 कमलेश, जिले का सर्वश्रेष्ठ थाना कल्याण्पुरा, श्रीमती प्रेमलता वर्मा सूबेदार अ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, यशोदा सोलंकी सहा उप निरीक्षक अपराध शाखा झाबुआ, श्री मोहनसिंह डाबर सहा उप. निरी चौकी प्रभारी झकनावदा थाना रायपुरिया, श्री माधैराम शर्मा सहा.उप. निरी.थाना कोतवाली झाबुआ, श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान सहाउपनिरीक्षक, थाना कल्याणपुरा, श्री लोकन्द्र सिंह खेडे सहा. उप.निरी.थाना यातायात झाबुआ, श्रीमती अनिता तोमर सहा उप निरीक्षक निर्भया मोबा. झाबुआ, म.प्र. आर. 181 बन्नों निर्भया मोबाइल झाबुआ, म.आर 519 प्रेमसुधा निर्भया मोबाईल झाबुआ, आर.चालक 229 भूपेन्द्र निर्भया मोबाइल झाबुआ, प्र.आर.364 जुवानसिंह थाना राणापुर, प्र.आर.189 शिवकुमार शर्मा थाना पेटलावद, प्र.आर. 442 सैययद थाना झाबुआ, प्र.आर.दिनेश वर्मा जिला अपराध शाखा झाबुआ, आर. 239 बसु रक्षित केन्द्र झाबुआ, आर.4 लालसिंह थाना झाबुआ, आर 524 मनोहर थाना कालीदेवी, आर 49 तानसिंह थाना कोतवाली झाबुआ, आर 316 आकाशदीप थाना पेटलावद, श्री बाबुलाल एनसीसी पुलिस चिकित्सालय झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। राजस्व विभाग में श्री बाबुलाल सोनी पटवारी ह.न. 01 तहसील झाबुआ, श्री देवीसिंह मेरावत पटवारी ह.न. 16 तहसील झाबुआ, श्री अखिलेश भाबोर पटवारी ह.न. 06 तहसील रानापुर, श्री विक्रमसिंह सोलंकी पटवारी ह.न.04 तहसील रानापुर, श्रीमती लक्ष्मी गणावा पटवारी ह.न. 09 तहसील रानापुर को पुरस्कृत किया गया। बोर्ड परीक्षओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्याथियों में कु. हर्षिता गेहलोत, कु. रश्मि बघेल, कु. मोनिका गुप्ता, कु. रिया मण्डोड, कु. सपना पाटीदार, कु. ट्विकल वर्मा, को पुरस्कृत किया गया।
सुधार अभियान अंतर्गत 32 स्कूलो को रनिंग शील्ड प्रदान की गई:
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर के मागदर्शन में जिले में चल रहे सुधार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथमिक एवं माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर की शालाओं को भी 26 जनवरी 2015 को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक विकासखण्ड में माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी समूह में 3-3 शालाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। शालाओं को रनिंग शील्ड दी गई है। यदि इन शालाओं से अच्छा प्रदर्शन दूसरी शाला द्वारा किया जाएगा, तो शील्ड उस शाला को दे दी जाएगी। इस तरह शील्ड एक शाला से दूसरी शाला में रन करती रहेगी। शील्ड को अपने पास बनाये रखने के लिए शाला को निरंतर सुधार कार्य करते रहना होगा।
प्राथमिक एवं मीडिल समूह में झाबुआ विकासखण्ड में माध्यमिक शाला तलावली को प्रथम, प्राथमिक शाला उदयपुरिया को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला तडवी फलिया नेगडिया को तृतीय पुरस्कार, विकासखण्ड रामा में माध्यमिक शाला नवापाडा पारा को प्रथम, माध्यमिक शाला झरनिया को द्वितीय एवं बालक प्राथमिक शाला कालीदेवी को तृतीय, रानापुर विकासखण्ड में प्राथमिक शाला मोद फलिया बन को प्रथम, कन्या माध्यमिक शाला रानापुर को द्वितीय एवं माध्यमिक शाला कंजावानीमिर्चा को तृतीय, मेघनगर विकासखण्ड में कन्या माध्यमिक शाला मेघनगर कोप्रथम, माध्यमिक शाला झापादरा को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला ढाढनिया को तृतीय, थांदला विकासखण्ड में कन्या माध्यमिक शाला थांदला को प्रथम, माध्यमिक शाला हेडावा को द्वितीय एवं प्राथमिक शाला मेडा फलिया चिकलिया को तृतीय, पेटलावद विकासखण्ड में माध्यमिक शाला गंगाखेडी को प्रथम, प्राथमिक शाला काजबी को द्वितीय एवं माध्यमिक शाला गेहण्डी को तृतीय रनिंग शील्ड प्रदान की गई।
सुधार अभियान अन्तर्गत हायर सेकेण्डरी स्कूलो में:
हायर सेकण्डरी स्कूलो में झाबुआ विकासखण्ड में उत्कृष्ट उमावि.झाबुआ को प्रथम, उ.मा.वि. कल्याण्पुरा को द्वितीय एवं कन्या उ.मा.वि. झाबुआ को तृतीय, विकासखण्ड रानापुर में कन्या उमावि. रानापुर को प्रथम, उत्कृष्ट उमावि. राणापुर को द्वितीय एवं हाईस्कूल बन को तृतीय, मेेघनगर विकासखण्ड में बालक उमावि. रंभापुर को को प्रथम, बालक उमावि. नौगाव को द्वितीय एवं उमावि. मदरानी को तृतीय, थांदला विकासखण्ड में कन्या उमावि. थांदला को प्रथम, उमावि. परवलिया को द्वितीय रनिंग शील्ड प्रदान की गई।
ईअटेण्डेन्स के लिए कार्यालय आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर द्वारा श्रीमती शंकुन्तला शंखरवार उ.मा.वि. उमरकोट, श्री मनीश पंवार बी.आर.सी रानापुर, श्री आर के बोहरे उत्कृष्ट उमावि. रामा, श्री आर पी वर्मा कन्या उमावि. झाबुआ, श्रीमती आयशा कुरैशी उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, श्री बी.एल.शर्मा उत्कृष्ट उमावि. मेघनगर, श्री व्ही के अग्निहोत्री उत्कृष्ट उमावि. रानापुर, श्री अरविन्द नायक उमावि. मोरडूडिया, श्री जी.आर.खपारिया कन्या उमावि. रानापुर, श्री जे.पी.तिवारी उमावि. कुन्दनपुर, श्री पीटर रूबोलो उत्कृष्ट उमावि. पेटलावद, श्री मनोज कुमार खत्री उमावि. करवड, श्री सुमन वाष्णैय उमावि. रायपुरिया, श्री एच.के. श्रीवास्तव बा.उ.मा.वि. बामनिया, श्री अजय शर्मा कन्या उमावि.बामनिया, श्री योगेन्द्र प्रसाद कन्या उ.मा.वि. पेटलावद, श्री ख्रिस्तिना डोडियार कन्या थादला, श्री एस.एन श्रीवास्तव उ.मा.वि. परवलिया, श्री एस के भावसार बा.उ.मा.वि. खवासा, श्री लालमणी एलाडी बा.उ.मा.वि. पारा एवं श्री जगदीश प्रसाद हरदेलिया उमावि. रामा को पुस्कृत किया गया।
इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कार परेड प्रदर्शन में समूह एक में प्रथम पुरस्कार विशेषसशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ बी कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ, एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया। परेड समूह द्वितीय में प्रथम पुरस्कार एनसीसी सिनियर शा.महाविद्यालय झाबुआ, जूनीयर रेडक्रास दल शा.क.उ.मा.वि.झाबुआ को, तृतीय जूनियर गाईड दल शा.क.उ. मा.वि. झाबुआ को, सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार जूनियर में केशव विद्यापीठ, द्वितीय पुरस्कार कैथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम, सिनियर में प्रथम पुरस्कार शा.क.उ. मा.वि. झाबुआ, द्वितीय विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र झाबुआ को प्रदान किया। झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।