अब सुबह 7 से 12 बजे तक अंचल की दुकानें रहेगी खुली, नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों पर जुर्माने के साथ होगी दुकानें सील

0

शिवा रावत (उमराली)/रक्षित मोदी, छकतला

शुक्रवार को तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल ने ग्राम पंचायत उमराली व छकतला टप्पा तहसील में समस्त व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक नियमों का परिपालन करना था। इसी के मद्देनजर उमराली क्षेत्र के समस्त दुकानदारों, ग्रामवासियों ने बैठक में सर्वसम्मति से लिखकर दिया कि वे अब सोमवार से शुक्रवार को प्रात: 7 से 12 बजे तक ही दुकानें खुलेगी तथा ग्रामवासी भी जरूरत का सामान समय सीमा में ही खरीदी करेंगे व बेवजह बाजारों में नहीं घूमेंगे। अगर दुकानदार समय सीमा के बाद भी अपने प्रतिष्ठान खुले रख व्यापार करते पाने जाने पर एक हजार रुपए दंड व प्रतिष्ठान को सील किया जाएगा, इस तरह का लिखित में आवेदन दुकानदारों ने तहसील को दिया है तथा दुकानों के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाकर व्यापार व खरीदी करने की बात कहीं गई। इसी प्रकार छकतला कस्बों में नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने

बैठक की जहां पर दुकानदार सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें सुबह 7 से 12 बजे तक खुली रखने की बात पर निर्णय हुआ तथा हाट बाजारों के दिन लॉकडाउन रहने पर सहमति बनी। नियम विरुद्ध दुकाने खोलने पर व्यापारियों से एक हजार रुपए की पैनल्टी व दुकानें सील करने का लिखित में आवेदन लिया गया। क्षेत्र के समस्त साप्ताहिक हाट बाजार अब पूर्णत: बंद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.