जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-थांदला हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम रहा 100 फीसदी

0

रितेश गुप्ता थांदला

 15 जुलाई स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के कक्षा दसवीं सीबीएसई का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसमें इस विद्यालय के रजिस्टर्ड सभी छात्र छात्राओं ने बढ़िया अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस विद्यालय के छात्र संस्कार परमार पुत्र  संतोष परमार ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है, इस विद्यालय की छात्र मास्टर अजय नलवाया पुत्र  राय सिंह नलवाया ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा नैंसी गामर ने 89.6 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के कुल मिलाकर के 38 छात्र छात्राओं में 1छात्र में 90% से अधिक अंक लाए जबकि 80 से 90% में कुल 16 छात्र ,तथा 70 से 80% में कुल 11 छात्र तथा 60 से 70% में 8 छात्र अंक हासिल किए और 60 से कम में केवल 2 विद्यार्थी ने अंक प्राप्त किए ।स्कूल के प्राचार्य नन्हे लाल झरिया ने विद्यालय के शानदार रिजल्ट पर खुशी जाहिर की व समस्त छात्र छात्राओं, उनके माता-पिता को बधाई दी तथा प्राचार्य ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा में कुछ बच्चे मैथ्स और साइंस में फेल होने के बाद इस विद्यालय के गणित शिक्षक अनिल कुमार और विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया द्वारा सभी विद्यार्थी को ले के दिन रात कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम ये है कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत आया। उन्होंने समस्त कक्षा दसवीं के शिक्षक अनिल पाटिल, अनिल कुमार, संतोष कुमार चौरसिया , मनीषा शास्त्री, रितेश कुमार को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.