ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर हड़कंप ; स्वास्थ्य विभाग ने आसपास का एरिया किया सील

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

झाबुआ जिले में कोरोना के केस रोज लगातार बढ रहे है। कोरोना वायरस ने अब ग्रामीण इलाकों मे भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। मेघनगर से महज तीन किलोमीटर दूर खच्चरटोडी गांव मे 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति थादंला के सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ है। रविवार देर रात जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो गांव में भय का माहौल बन गया, रात्रि में ही पुलिस थाना प्रभारी मेघनगर  कौशल्या चौहान तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान मौके पर पहुच कर गांव को सील कर दिया । प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सहित पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया,वहीं मेडिकल की टीम सुबह 8 बजे पहुच कर कोरोना सक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड पर ले गए। बाकी सदस्यों को मेघनगर के आईटीआई कॉलेज हम कोरनटाइन किया जानकारी बीएमओ शेलक्षी वर्मा बताया गया कि ग्राम खच्चरतोड़ि में मिले मरीज कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को लिस्टेड किया गया है 25 से 30 सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं एवं मरीज के परिवार को फुटतालाब के समीप आईटीआई भवन में करंटइन किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कोरोना हल्के में लेने के वालों के लिए भी डॉक्टर से शेलक्षी वर्मा ने हिदायत दी है कि मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालना चाहिए नहीं तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती है बिलाल कोरोना वायरस मरीज के मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील किया गया ,नायब तहसीलदार सुनील चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास, चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत, पटवारी भावना नायक,सचिव किशोर कटरा,पुलिश,नगर परिषद कर्मचारी मौके पर व्यवस्था को संभाले हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.