पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर की पटेल पब्लिक स्कुल ने पिछले 10 वर्षो का रिकार्ड तोडते हुए सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम प्राप्त किया।आज घोषित कक्षा 12 वी सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में पटेल पब्लिक स्कुल की 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा । 12वी कक्षा में विज्ञान विषय में यश दुबे 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, ध्रुव कुशवाह 85.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितिय स्थान, गुरूराज जायसवाल 78 प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ स्थान, दिपेश मालाकार 77 प्रतिशत अंक लेकर पांचवे स्थान एवं वर्षा जमरा ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छटवें स्थान पर रही ।
कामर्स विषय में धु्रव थेपडिया ने 91 प्रतिशत अंक ले कर प्रथम, ईशा वाणी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर, द्वितीय स्थान, हर्ष वाणी ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान, कुशाग्र थेपडिया ने 83 प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ स्थान व कुमकुम वाणी ने 81 प्रतिशत अंक ले कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के लिये इस अभुतपूर्व एंव गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमेन श्री महेश पटेल एंव अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल ने सभी सफल विद्यार्थियों, संस्था प्राचार्य कृष्ण चन्द्र उपाध्याय एंव पालको को शुभकामनाएँ एंव बधाई देकर कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम बेहतर रहे है। संस्था के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।