पारिवारिक परेशानी से 11 माह पूर्व अपना छोड़ गया बालक पुलिस की सूझबूझ व समझाइश के बाद घर लौटा

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया निवासी शांतीलाल भूरिया का 15 साल का पुत्र अम्बाराम भूरिया 10 अगस्त 2019 को घर छोड़ बिना बताए चला गया था शांतिलाल भूरिया ने इसकी सूचना रायपुरिया पुलिस को दी थी रायपुरिया थाने पर 21 अगस्त 2019 को अपराध क्रमांक 204 के तहत मिसिंग प्रकरण दर्ज किया था ।शांतिलाल ने अपने बेटे अम्बाराम की खूब तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला । कई दिनों बाद अम्बाराम ने पिता शांतीलाल को फोन किया लेकिन सही पता न बताने के कारण शांतीलाल उस तक नही पहुँच सका था अम्बाराम को पिता के मोबाइल नम्बर याद थे वह पिता से बात करता रहता लेकिन सही पता नही बताता । 10 दिन पहले कोटा से किसी व्यक्ति की मदद लेकर अम्बाराम ने फिर अपने पिता शांतिलाल को फिर फोन किया इस बार शांतीलाल ने बेटे द्वारा लगाए गए फोन नम्बर की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने उस नम्बर पर बात की ओर बालक के पूनम कालोनी कोटा राजस्थान में होने की जानकारी पुलिस को मिली । फोन पर बात कर रहा लड़का अम्बाराम ही है इस बात की पुष्टि के लिए टी आई कैलाश चौहान और सहायक उपनिरीक्षक प्रहलादसिंह चूंडावत ने व्हाट्सअप के जरिए अम्बाराम का फोटो फोन करने वाले व्यक्ति को भेजा ओर पूछा कि क्या यही वो बालक है जिसने फोन पर बात की थी पुलिस ने उधर से बालक का भी फ़ोटो व्हाट्सअप पर मंगवाया दोनो फ़ोटो के मिलान के बाद पुलिस ने पुख्ता जानकारी एकत्रित की मामले की विवेचना पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया कर रही थी उन्ही के निर्देश पर थानां प्रभारी कैलाश चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के सहायक उपनिरीक्षक प्रहलादसिंह चूंडावत आरक्षक रिछुसिंह शांतीलाल को साथ लेकर कोटा राजस्थान गए। पुलिस की मदद से एक पिता को अपना खोया हुवा बेटा फिर मिल गया दरअसल पारिवारिक कुछ परेसानी की वजह से अम्बाराम घर छोड़कर 11 माह पूर्व चला गया था और वापस नही आना चाह रहा था पुलिस की सूझबूझ व मदद से 11 माह बाद एक पिता को अपना बेटा मिल गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.