कोरोनावायरस के संक्रमण ने जिले में फिर पकड़ा जोर; 5 और नए कोरोना के केस; हालत चिंताजनक

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live

अनलॉक-2 में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ रही है। इसकी सीधी सी वजह है लोगों का मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना।
आज दोपहर में कोरोना पॉजिटिव आये ज्वेलरी व्यापारी जो गोविंद नगर में रहता है, के परिवार के सदस्यों के सेम्पल लेकर जांच की गई थी, जिसके बाद अब से थोड़ी देर पहले 4 लोगो को कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएस बारीया ने की है। इनमे उनके परिवार के 4 सदस्य जिनके सेम्पल झाबुआ में लिए गए थे और 1 उनका पुत्र जो अहमदाबाद हॉस्पिटल में ही था, कोरोना पॉजिटिव आया है। सभी को आयसुलेशन वार्ड में ले जाया जा रहा है। यह सभी गोविंद नगर में कालका माता मंदिर के पीछे रहते थे, इस मार्ग को कन्टेन्टमेंट झोन बनाया जा रहा है। इन 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को मिलाकर झाबुआ जिले में अब 23 एक्टिव केस हो गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.