अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  द्वारा 72 वे स्थापना दिवस पर आयोजित रक्त दान शिविर में 72 यूनिट हुआ रक्तदान

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर इकाई द्वारा आज 9 जुलाई को रक्त दान शिविर आयोजित कर सेवा के माध्यम से सोशल डिस्टैंसिंग का नियमपूर्वक पालन कर स्थापना दिवस मनाया गया। अभाविप के जिला संयोजक विनय चौहान ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद की 72वी जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान आयोजित हुआ। संपूर्ण देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन होने से कोई भी संख्यात्मक कार्यक्रम की जगह कोरोना बीमारी का ध्यान रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया। अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, और इस देश के युवाओं को और छात्र शक्ति को एक नयी दिशा दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महोदया सुरभि गुप्ता उपस्थित रही एवं अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर अभाविप के जिला संगठन मंत्री श्री चर्चित चौकसे भी उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि आज का युवा और छात्र इस देश का सुनहरा भविष्य है, अगर यह शक्ति सही दिशा में लगायी जाए तो ये शक्ति दुनिया को बदलने की ताकत रखती है, और सभी छात्रों को युवा दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक सुरेश मंडलोई, ओंकार चौहान, केंदू तोमर, अमित जमरा, नूरला जमरा, समरत चौहान, रणछोड़ चौहान, नीलेश सस्तिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.