सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंकसूची व पुस्तकों का किया वितरण

0
फिरोज खान, अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2020-21के विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी,पीटीए अध्यक्ष राजेश जायसवाल, बीआरसी शैलेंद्र डावर व राजेंद्र बैरागी,उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह, मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या के द्वारा किया गया| इस अवसर पर बीएसी अभिषेक डावर, कुंवरसिंह चौहान, सीएसी निजामुद्दीन शेख संस्था शिक्षक सिराजुद्दीन शेख,केशरसिंह बामनिया, महेंद्र गोयल, हेमेंद्र गुप्ता, आशीष सोनी, शेखर कुशवाह मुकेश मंडलोई,नरे़द्र जायसवाल,शिक्षिका रंजना भाबर शिवागंनी गौड़ व स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे| वितरण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी ने विद्यार्थियों से वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षण की ऑनलाइन डिजीलेप व टीवी के माध्यम से सोशल डिस्टेंस के साथ अपने अध्यापन को जारी रखने की बात विद्यार्थियों से कही| उत्कृष्ट विद्यालय के संतोषजनक परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय स्टाफ को बधाई दी| की इस अवसर पर बीआरसी शैलेंद्र डावर, राजेंद्र बैरागी ने भी संबोधित करते हुवे विद्यार्थियों से कहा कि वे मोबाइल के दुरुपयोग से बचकर मोबाईल का केवल अध्ययन हेतू उपयोग करने की समझाईश दी| संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा विद्यार्थियों को नवीन शैक्षणिक सत्र हेतू मार्गदर्शन दिया गया | विद्यालय में नवीन सत्र प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सोशल डिस्टेंस के साथ विद्यालय में मास्क लगाकर आने की बात कही| विद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा| किंतु प्रतिदिन विद्यालय में प्रातः 11 से 2 तक में कक्षा 9वी और 11वीं की अंकसूची व पुस्तक वितरण, वह प्रवेश संबंधी कार्य किया जाएगा| कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी प्रवेश फार्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ विद्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे| कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची विद्यालय में सूचना पटल पर चस्पा की गई है जिसके अनुसार आवेदन के साथ दस्तावेज संलग्न करना होंगे|
फोटो |
1-उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी |
2- उत्कृष्ट विद्यालय में सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित विद्यार्थी|
Leave A Reply

Your email address will not be published.