कोरोना संक्रमित क्षेत्र से आने वाले व्यापारी कस्बे को संक्रमित ना कर दे ? अनलॉक होने के कारण प्रशासन की पकड़ ढीली हुई

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

जिले में प्रथम कोरोनावायरस से संक्रमित उदयगढ़ क्षेत्र में निकला था जो कि इलाज के बाद ठीक हो चुका है। मगर अब पुनः यहीं पर कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मचा है इसी के साथ ही राणापुर में भी संक्रमित मिले हैं ।वइन दोनों स्थानों से कई व्यापारी आम्बुआ आकर साप्ताहिक हाट बाजार के दिन तथा प्रतिदिन व्यवसाय कर रहे हैं इनसे कहीं आम्बुआ में संक्रमण न फैल जाए इसकी आशंका बढ़ती जा रही है। अनलॉक के कारण प्रशासन की पकड़ भी ढीली पड़ी हुई है जिस कारण इन्हें कोई रोकने वाला दिखाई नहीं देता है।

कोरोना‌ संक्रमण के कारण विगत महीनों में क्षेत्र लॉकडाउन की परेशानी उठा चुका है।हालांकि इसके कारण ही क्षेत्र बीमारी से अछूता रह पाया है। शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र में साप्ताहिक हाट बाजार प्रतिबंधित होने के बावजूद भी गत सप्ताह बाहरी व्यापारियों ने आम्बुआ में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में जबरन दुकानें लगा दी । यह बात अलग है कि ग्राहकों के नहीं आने के कारण व्यापारी कुछ घंटों में सामान समेट कर वापस जाने को मजबूर होना पड़ा इसमें से अधिकांश व्यापारी उदयगढ़ राणापुर तथा अलीराजपुर आजाद नगर से आते हैं ।अभी हाल ही में उदयगढ़ तथा राणापुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं इस क्षेत्र के व्यापारियों को आम्बुआ में साप्ताहिक हाट बाजार तथा प्रतिदिन दुकानें लगाने से रोकना चाहिए। मगर अनलॉक होने के कारण प्रशासनिक पकड़ ढीली होने का लाभ भारी व्यापारी जबरन दुकानें लगा कर उठा रहे हैं ।तथा आम्बुआ को संक्रमण की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं इन्हें रोकना जरूरी माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.