झाबुआ। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जारी बयान में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए झाबुआ सहित संसदीय क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के परिसरों में भाजपा की मातृसंस्था आरएसएस की शाखाएं तत्काल बंद करने की मांग झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टरों से की है। आपने कहा है कि सर्वविदित है कि आरएसएस भूमिगत रहकर भाजपा की चुनावी संभावनाओं के लिए काम करता है जो युवागण आरएसएस की शाखाओं मे सुबह-शाम पहुंचते है उनका उपयोग इस राजनीतिक काम के लिए आरएसएस द्वारा किया जाता है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी 21 अक्टूबर से लागू कर दी है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात होना तो यह चाहिए था कि सरकारी स्कूलों के परिसरों में आरएसएस की सुबह-शाम लगने वाली शाखाओं की गतिविधियां जिला प्रशासन द्वारा उसी दिन बंद कर दी जाना चाहिए थी किंतु खेद की बात है कि ऐसा नहीं किया गया है और शाखाएं बदस्तूर चल रही हैं। भट्ट ने तीनों जिलों के कलेक्टरों से मांग की है कि अब झाबुआ, रतलाम और अलीराजपुर जिले के स्कूल परिसरों में आरएसएस की शाखाओं के संचालन पर अविलंब रोक लगाएं। निस्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए ऐसा कदम प्रशासन द्वारा तत्काल उठाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
Trending
- भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा संविधान दिवस पर आयोजन कर बच्चों को दिलाई मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की शपथ
- मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में पेन डाउन हड़ताल, झाबुआ जिले में भी दिखा असर
- संघ शताब्दी वर्ष पर मेघनगर में हुआ भव्य युवा संगम, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर
- करणी सेना परिवार की ‘जनक्रांति न्याय यात्रा’: 28 नवंबर को खवासा-बामनिया में पदाधिकारी करेंगे जनसंपर्क
- तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, विद्यार्थियों को विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिए
- जिले में हॉस्टलों की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक
- यदि व्यवस्था सुधार नहीं सकते, तो जिले को अवैध जिला घोषित कर दें-महेश पटेल
- अणु पब्लिक स्कूल के कराते खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन
- मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष बने शैलेंद्र सागर
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन, ग्रामीणों को पेसा अधिनियम की जानकारी