आवारा पशुओं का खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर विचरण करने से राहगीर परेशान

0

जितेंद्र वाणी नानपुर
नानपुर में इन दिन में खंडवा बड़ौदा मार्ग पर गधे खुलेआम घुमते नजर आते हैं। वजह है कि इन पशुओं के मालिक इन्हें दिनभर काम करवाकर शाम को खुला छोड़ देते हैं जिससे राहगीरों के साथ वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन पशुओं के खुले में विचरण करने से रहवासी को आने-जाने में परेशानियां उठानी पड़ती है। आवारा पशुओं द्वारा रोड पर विचरण करने से दुर्घटनाएं तो होती है जबकि यह गंदगी फैलाकर पर्यावरण को भी दूषित करते हैं। देवेंद्र वाणी ने बताया कि यदि हमारे द्वारा थाना प्रभारी व सरपंच को कही बार शिकायत की गई है पर कोई हल नही निकल रहा है अब हम परेशान हो गए है यदि सुनवाई नही होती है तो जिला मुख्यालय जाएंगे। वहीं ग्रामवासी राकेश भारती कहते हैं कि खंडवा बड़ौदा मार्ग पर प्रतिदिन 50 से 60 गधे झुंड बनाकर खड़े रहते हैं जिससे दुर्घटना हो रही है, कल बाइक सवार गधों के बचाने के चक्कर में गिरकर घायल भी हो चुका है, जबकि इन मालिकों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.