शासन के नियमों को ताक में रख, व्यापारियों ने हाट बाजार में लगाई दुकानें

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) कोरोनावायरस के चलते शासन ने विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध अभी भी जारी है जिसमें साप्ताहिक हाट बाजार भी प्रतिबंधित है विगत लगभग 3 महीने से भी अधिक समय से साप्ताहिक हाट बाजार आम्बुआ क्षेत्र में बंद है क्षेत्र अनलॉक हो चुका है धारा 144 भी हट चुकी है जिसका फायदा उठाकर बाहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने 23 जून को आम्बुआ में हाट बाजार लगाने का प्रयास किया तथा 1 सप्ताह बाद आज 30 जून को कई बाहरी व्यापारी आम्बुआ आए तथा दुकानें लगाई यह बात अलग है कि उनका व्यापार व्यवसाय ग्राहकी के अभाव में नहीं चला

जैसा की विदित है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रतिबंधों के साथ ही साप्ताहिक हाट बाजार अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद किए गए हैं लॉक डाउन समाप्त होने के बाद जैसे ही क्षेत्र को अनलॉक घोषित किया गया वैसे ही मानो सब नियम कायदे निर्देश भी अनलॉक से हो गए महीनों से साप्ताहिक हाट बाजार में धंधों से वंचित रहे विभिन्न व्यवसायी अचानक सक्रिय हो गए अनलॉक तथा धारा 144 हट जाने का फायदा उठाकर वे साप्ताहिक हाट बाजार हेतु आज आम्बुआ में 30 जून को दुकानें लगा दी प्रशासनिक निर्देश जिसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना चेहरे पर मास्क बांधना भीड़ एकत्र नहीं करना आदि का न तो पालन हुआ और ना ही कोई प्रशासनिक अमला पालन कराने हेतु उपस्थित रहा सुबह पुलिस विभाग का गश्ती वाहन निकला तथा सड़क पर सामान आदि नहीं रखने के निर्देश देकर चला गया हाट बाजार में लगी दुकानों पर कुछ समय तक बिक्री हुई मगर ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहकों की संख्या कम रहने से व्यवसाय उतना नहीं हुआ जितना पूर्व में साप्ताहिक हाट बाजार में होता था मजबूरन कुछ घंटों में व्यापारी दुकान समेट कर चलते बने अब अगले सप्ताह पुनः साप्ताहिक हाट बाजार लगेगा इस तरह प्रतिबंध के बावजूद हाट बाजार प्रारंभ होने लगे हैं जिसमें नियमों का पालन नहीं होने से भविष्य में संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना भी बन रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.