प्रशासनिक आदेश के बावजूद भी हाट बाजार में पहुंचे व्यापारी, तहसीलदार दुकानदारों से हाट बाजार नहीं लगाने की दी नसीहत

0

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी
मंगलवार को खरडूबड़ी ग्राम में हाट बाजार का दिन पूर्व में हुआ करता था जिसके कारण मंगलवार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकाने पूर्व की तरह लगाना शुरू कर दी थी। इसकी सूचना तहसीलदार प्रवीण अहारिया को मिली तो वे स्वयं ग्राम में पहुंचे तथा ग्राम में पैदल चलकर सब्जी व्यवसायी, फल-फ्रुट ठेला व दुकानदारों को समझाइश दी कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है और ऐसे में फिर से हाट बाजार लगने व उसमें भीड़ उमडऩे से महामारी फैलने का भय है, इसलिए हाट बाजार के दिन संपूर्ण बाजार बंद रहेगा। इसलिए सभी व्यवसायी हाट बाजार वाले दिन अपनी दुकाने नहीं लगाए। वहीं आम दिनों में दुकानदार व ग्राहक बाजार में पहुंचे तो मुंह पर मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एवं अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखे। इस अवसर पर कोटवार कालू डामोर, भूसर मकोडिया, कसना भूरिया ने मौजूद रहकर ग्राम में लगी दुकाने हटवाने में प्रशासन की मदद की।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.