आखिर कड़ी मशक्कत के बाद कुंए में गिरे तेंदुए को वन विभाग ने रेस्क्यू कर किया पिंजरे में कैद …

0

फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट

बरझर क्षेत्र के माली फलियां ने गोपाल चोहान के खेत के कुएं में एक साल भर के तेंदुए के कुएं में गिरने के चलते वन टीम ने देर रात कुएं में से 10 बजे निकल लिया।

रात्री में वन टीम ने तेंदुए को किया पिंजरे में केद-

कट्ठीवाड़ा व कदवाल के जंगल से वनप्रानी बरझर से सट्टा होने से अक्सर जंगली जानवर शिकार या पानी की तलाश में क्षेत्र में आ रहे है। जिसके चलते कल एक तेंदुआ खेत में बने कुएं में जा गिरा जब कुआं मालिक अपने खेत से 4.30 बजे गुजरा तो कुएं में हलचल की आवाज आई । देखने पर वनप्राणी देखा। उसके बाद वन टीम को सुचना दी। वन विभाग के रेंजर सदिप रावत अपनी टीम के साथ पिंजरा लेकर मोके पर पहुंचे। करीब रात्री 10 बजे कुएं में उतारे पिंजरे में आ गया।

वन विभाग की देख रेख में हे तेंदुआ-

तेंदुए के पिंजरे में आने के बाद वन मण्डल चने आजाद नगर भाबरा रात्री में ले जाया गया सदिप रावत का कहना हे कि आज सबेरे डाक्टरी जांच की जायेगी। जांच मे यदी स्वस्थ तेंदुआ हे तो वरिष्ठ अधिकारीयो के निदेश के बाद या तो जंगल में छोड़ा जायेगा या फिर चिड़ियाघर में अभी फिर हाल तेंदुआ वन विभाग में पिंजरे में केंद हे जिसे वन विभाग की देख रेख रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.