पानी की तलब में कुंए के पास पहुंचा तेंदुआ अंदर गिरा; गांव में मचा हड़कंप

0

इरशाद खान@ बरझर

बरझर पंचायत के माली फलिए में जनपद उपाध्यक्ष गोपाल चोहान के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया सबरे गोपाल चोहान के भाई प्रताप चोहान जब खेत पर गया तब कुएं मे पानी की खलबली के चलते पता चला कि तेंदुआ गिरा हुआ दिखा बताया जा रहाकि तेंदुआ रा‌‌त्री के समय में कुएं में गिरा होगा । जिसकी सुचना फिरोज खान ने रेंजर संलिप्तता रावत को दि जो जोबट में होने के चलते तुरन्त ही आजाद नगर भाबरा वन विभाग की टीम को लेकर बरझर जाने की सुचना दी ।

मोके पर तुरन्त पहुंचे

जेसे ही कुएं में तेंदुऐ की गिरने की सुचना पुलिस चोकी प्रभारी आर एस मकवाना व ग्राम उप सरपंच हिमसिग बारिया को मिली वेसे ही मोके पर पहुंच गये । ग्रामीणों को जेसे ही तेंदुए के कुएं में गिरने की सुचना मिली वे से ही कुएं के पास भीड़ हो गई । पुलिस ने सभी ग्रामीणों को कुएं के पास से हटाया गया ।

पहले भी कुएं में गिर चुके तेंदुए

कदवाल जंगल बरझर से सटा होने के चलते जंगली जानवर हमेशा इधर भटक आते हे । इससे पहले भी तीन वर्ष पहले रिगोल में एक कुएं में तेंदुआ गिर गया था जिसे बड़ी मेहनत से उसे बाहर वन टीम ने निकालकर कट्ठीवाड़ा के जंगल में छोड़ दिया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.