कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने मजदूरों को राहत देने और उनकी समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर। प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को राहत देने एवं उनकी समस्याओं को हल करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के आह्वान पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टवली ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को सोपा । इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कोरोना महामारी में जो लोग शहीद हुए उनको श्रद्धांजली अर्पित की गई।

क्या है ज्ञापन में

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से सोपे गए ज्ञापन में बताया गया की कोई भी गरीब जो अपने और बच्चों का पेट पालने के लिये घर से हजारों मील दूर जाता है, शहरों में जाता है। वह बिना विशेष संकट के अपनी मर्जी से रोजी रोटी को लात नहीं मारता, छोड़ता नहीं, पलायन नहीं करता। कोरोना महामारी ओर लॉकडाउन के बाद जब तक गरीब, मजदूर और छात्रों के घरों में खाना था, पैसा था, तब तक कुछ नहीं बोला, उसके बाद भूखे पेट भी सरकार की मदद की राह देखता रहा। लेकिन जब खाने के लिये एक दाना भी नहीं बचा, पैसा खत्म हो गया, बच्चे भूख से बिलखने लगे, बुजुर्ग और बीमार दवाई के अभाव में दम तोड़ने लगे, उन्हें किसी तरह की सहायता घोषणा के बाद भी नहीं मिली तब जिंदगी दांव पर लगा कर घरों के लिये निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने मांग की है, कि किसानों का कर्जा माफ किया जावे, किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बंद किया जावे। स्कूलों की तीन माह की फीस माफ की जावे। कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिये आवश्यक कदम उठाया जावे, कोरोना जॉच केन्द्र जगह-जगह पर खोले जावे, जॉच किट ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराई जावे। जिनका रोजगार खत्म हो गया है, परेशान जनता तथा किसान के दुख को दूर करने की दिशा में उपरोक्त मांगों को पूरी करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान, सुरेश सारडा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.