आयुष विभाग की टीम ने आयुर्वेदिक काढ़ा त्रिकटु चूर्ण-होम्योपैथी दवाई आर्सेनिक अम्ल का घर-घर जाकर किया वितरण

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
जिला आयुष विभाग के सौजन्य से ग्राम खट्टाली में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर आयुष विभाग की टीम द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा त्रिकटु चूर्ण और होम्योपैथी दवाई आर्सेनिक अम्ल 30 का वितरण किया जा रहा है आयुष टीम के द्वारा काढा बनाने की विधि बताई । और शारीरिक दूरी बनाने तथा मास्क पहने की अपील की गई प्रत्येक घर काढ़ा बाटने की यह प्रक्रिया मध्यप्रदेश शासन की जीवन अमृत योजना के तहत की जा रही है। ग्राम बड़ी खट्टाली में जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग की जोबट की टीम द्वारा डॉक्टर भावना बघेल के निर्देशन में बड़ी खट्टाली में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए त्रिकटु आयुर्वेद काढे का वितरण किया। टीम आयुष के द्वारा लगभग 1986 लोगो को काढ़े के पैकेट वितरित कर बनाने की विधि भी बताई। यह काढ़ा सर्दी, खाँसी, शवास संबंधी बीमारियों एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। टीम में आशीष जोशी, सोहन,मगन,छगन,कविता,झमकु, केसरी,शंकर ओर रमेश ने अलग अलग टीम बना कर पूरे खट्टाली नगर में काढ़े का वितरण किया। ग्राम खट्टाली के लोगो ने इस कार्य के लिए जिला आयुष विभाग और आयुष विभाग ब्लॉक जोबट का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.