बोर्ड परीक्षा के शेष  पेपरों के लिए विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्व की स्क्रीनिंग

0

 आरिफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के तहत शेष बचे पेपर की परीक्षा के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की हाथ धुलाई व स्क्रीनिंग पश्चात कक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया|
कोरोना महामारी के चलते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की कक्षा-12 वी की परीक्षाएं जो स्थगित की गई थी| उनके शेष बचे प्रश्न पत्र संपन्न कराने हेतू शासन के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की हाथ धुलाई व स्क्रीनिंग के पश्चात परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है |इसी के तहत उत्कृष्ट विद्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर परीक्षा केंद्र पर भी स्वयं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मंजुला चौहान ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की | इस अवसर पर परीक्षा केंद्र प्रभारी बीके पटेल, सहायक केंद्र अध्यक्ष कौशिक वाघेला, संस्था प्रभारी निलेश शाह, सहायक शाहिद मोहम्मद शेख, शेखरसिंह कुशवाह, मनोज सोनी इस अवसर पर उपस्थित थे| कन्या उमावि में छात्रों की स्क्रीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अरविंद बैरागी द्वारा की गई | इस अवसर पर परीक्षा केंद्राध्यक्ष एनआर दुर्वार, सहायक केंद्राध्यक्ष चुन्नेसिंह चौहान, केंद्र सहायक लालसिंह बामनिया देवेंद्र बेरागी, राजेंद्र बैरागी भी उपस्थित थे| दोनों परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से करीब 250 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई सभी | विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस पालन करने हिदायत देकर उन्हें परीक्षा केंद्र में सम्मिलित किया गया| ज्ञात रहे कि बोर्ड परीक्षा के शेष बचे पेपर 9 तारीख से 16 तारीख तक दो पाली में संपन्न होना हैं, प्रतिदिन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग इसी प्रकार से की जाएगी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.