वर्चुअल रेली से योजनाओं को जनता तंक पहुचाने का लक्ष्य है- लक्ष्मण नायक

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा संगठन सभी जिलों में वर्चुअल रैली कर रही है वही इसी दौरान थांदला विधानसभा में भी भाजपा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ओर वर्चुअल रैली का आयोजन कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तंक पहुचाने में लगी है | इसी को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से थांदला विधानसभा के पदाधिकारियों से संवाद किया और मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की ऐतिहासिक फैसलों ओर योजनाओं को आमजन के पास जाकर बताने ओर समझाने की बात कही|
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने भी सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर आमजन को मोदी के कार्यकाल की योजनाओं ओर फैसलों को बतांना हे वही नेता स्थानीय ओर स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए घर घर जाकर संकल्प लेंगे | सोमवार को हुई इस वर्चुअल रैली में भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, वीडियो काल होस्ट कर रहे आई टी सेल जिला सहसंयोजक अजय सेठिया आई टी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी, नावेद राजा,कुंदन विश्वकर्मा प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा संगीता सोनी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयूमो प्रशांत उपाध्याय,जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,जिला पिछड़ा मोर्चा मुकेश मेहता,जिला सयोजक खेल प्रकोष्ठ गोलू उपाध्याय,भाजयुमो जिला महामंत्री संजय भाबर,भाजयुमो जिला मंत्री प्रणव परमार,भाजयुमो नगर मण्डल अध्यक्ष विपुल आचार्य,मेघनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापति,जीतू सेन,भूपेश भानपुरिया, खवासा मण्डल अध्यक्ष रमेश बारिया,रादु बारिया,रुस्तम चरपोटा,दीपेश शाहजी,राजा राठौर,विवेक नायक,पूनमचंद मिस्त्री, राहुल पांचाल,भावेश भानपुरिया, समीर पठान,भगतसिंग डामोर,जंगलसिंह वसुनिया,शुभम चनोदिया, लोहित जैन आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए|

Leave A Reply

Your email address will not be published.