युवाओं की पहल से ग्राम में पहली बार आयोजित होगा रक्तदान शिविर

0

अजय मोदी # वालपुर
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो । इस पंक्ति के जरिए हम बात कर रहे हैं युवा शक्ति की युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकते। ऐसे ही युवाओं की बानगी वालपुर में देखने को मिल रही है ग्राम के युवाओं द्वारा मिलकर क्षेत्र में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। रक्त दूत अलीराजपुर, चंद्र शेखर आजाद रक्तदान समिति,साई रक्तदान समिति नानपुर,युवा रक्तदान समिति उमराली की प्रेरणा से उक्त शिविर का आयोजन  मंगलवार को कन्या शाला परिसर वालपुर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाना है । समिति के विकास राठौड़ द्वारा बताया गया की हमारे क्षेत्र में अज्ञानता के कारण लोग रक्तदान नहीं करते हैं। एक व्यक्ति के द्वारा किया हुए रक्तदान से एक से अधिक जिंदगी बचाई जा सकती है। युवा की इस पहल की ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है । युवाओं की इस पहल में क्षेत्रवासी स्वेच्छा से जुड़कर रक्तदान के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने को तैयार है। झाबुआ अलीराजपुर लाइव युवाओं की इस पहल को सल्यूट करता है। युवाओं द्वारा जलाई ये अलख आगे भी जलती रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.