1 लाख लोगों को रोजगार देने की बात झूठी, जयस ने लिया जिला जनपद सीईओ को आड़े हाथ लगाए आरोप

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

कोविड 19 महामारी के चलते जिले भर के प्रवासी मजदूर अपने जिले में लौट आये , जिनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुवे प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज चौहान ने प्रवासी मजदूरो को उनके इलाके में ही रोजगार मिले जिसके लिए जिले भर में योजनाए चलाई। मगर धरातल पर उन योजनाओं का लाभ प्रवासी मजदूरो को मिलना तो दूर उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है और मजदूर पुनः परमिशन लेकर गुजरात सहित अन्य राज्यो में काम के लिए जा रहे है।

जयस ने खोला मोर्चा ,प्रेस वार्ता में लगाये आरोप

*जयस जिला मीडिया प्रभारी दिनेश वसुनिया जिला जनपद सीईओ को आड़े हाथों लेते हुबे कहा कि जिला सीईओ 1 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे है । वह झूठ है कई जगह लोगो को काम नही मिल रहा जेसीबी से कार्य किये जा रहे जिसके प्रमाण वीडियो हमारे पास मौजूद है जिला सीईओ क्यो झूट बोल रहे है। वास्तव में 1 लाख लोगों को रोजगार मिलता तो हमारे मजदूर भाईयो को इस संकट की घड़ी कोविड 19 महामारी के समय काम के लिए अन्य राज्यो में नही जाना पड़ता जिला जनपद सीईओ झूठा भ्रम फैला रहे है।

ऐसा भ्रष्ट जनपद सीईओ हमने आज तक नही देखा

*जयस के मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाते हुवे कहा कि जिला सीईओ कागजी आकड़ो के आधार पर खूब वाही वाही लूट रहे है। मगर धरातल पर हकीकत कुछ और है उन्होंने आरोप लगाते हुवे कहा कि जिला सीईओ काम के बदले रिश्वत मांगते है कई मंत्री सरपंचों ने भी इस बात से हमे अवगत करवाया एक ओर यहां लोगों को रोजगार देने की बात मामा शिवराज कर रहे है और जिला जनपद सीईओ काम के बदले राशि मांग रहा है । ऐसा भ्रष्ट सीईओ हमने आज तक नही देखा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का हम विरोध करते है , कई जगह कामो मैं जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है फर्जी मस्टर तैयार किये जा रहे है लोगो को काम नही मिल रहा है। प्रवासी मजदूर परेशान है मगर यह सीईओ मामा शिवराज की योजनाओ को मूर्त रूप देने की बजाय भ्रम फैला रहा है कि जिले में 1 लाख लोगों को रोजगार दिया यह सरासर गलत है इसके लिए

जयस लड़ाई लड़ेगा
*इस प्रेस वार्ता में जयस के नगर अध्यक्ष माधुसिंह डामोर ने भी जिला जनपद सीईओ को आड़े हाथों लिया और कहा कि जनपद सीईओ जिले भर मे अफवाह न फैलाये इस प्रेस वार्ता में जयस के अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.