सुदूर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक पटेल, राशन नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक ने जताई नाराजगी

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

डूब क्षैत्र में स्थित ग्राम भिताडा और झंडाना के कई आदिवासी ग्रामीणों को उनके हक का राशन नहीं मिल पाया है। जिन ग्रामीण परिवारों को राशन मिला भी है तो निर्धारित मात्रा से कम राशन मिला। ये खुलासा रविवार को उस समय हुआ जब विधायक मुकेश पटेल ग्राम ककराना के दौरे पर पहुंचे।यहां ग्राम भिताडा के ग्रामीण देवीसिंह, ढरासिया और झंडाना के जयमाल ने बताया कि हमें हमारे हक का राशन नहीं मिला और जिन लोगों को मिला है। उनमें से कई लोगों को कम मात्रा में राशन मिला है। जयमाल ने बताया कि मजदूरी भी नहीं कर पा रहे है और काम भी नहीं मिल रहा है।
विधायक ने जताई नाराजी
इस संबंध में विधायक पटेल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्त्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक लाकडाऊन रहा। ऐसे में सरकार द्वारा लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवाने की सराहनीय पहल की। लेकिन ग्राम स्तर पर कई गरीब आदिवासी परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
विधायक पटेल ने कहा कि प्रशासन राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करे और गरीबों के राशन की हेराफेरी करने वाले तत्वों पर कडी कार्रवाई करे। इस दौरान सरपंच बिहारीलाल, भालका भाई, श्याम राठौड़ सेंडी, उत्तम कोठारी, किरता भाई, विकास आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.