कलेक्टर-एसपी-एएसपी को लाइव टुडे ने किया कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर 

पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल झाबुआ जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान लाइव टुडे न्यूज़ चैनल व सर्च स्टोरी द्वारा किया गया। 70 दिनों से भी अधिक चलने वाले लॉक डाउन में अपने फर्ज पर डटे रहने वाले पुलिस महकमे के पुलिस कप्तान विनीत जैन, एडिशनल एसपी विजय डावर, एसडीओपी मनोहर गवली, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित पुलिस पदाधिकारियों को लाइव टुडे कोविड-19 अलंकरण से नवाजा गया।स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी बी.एस. बारिया बी.एम.ओ डॉ शैलेक्षी वर्मा एवं वरिष्ठ डॉक्टरों सहित नर्सिंग स्टाफ़ का सम्मान कोरोना रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग को लाइव टुडे ग्रुप के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हेड राजेंद्र जादौन के मार्गदर्शन में झाबुआ जिला ब्यूरो भूपेंद्र बरमडलिया द्वारा अलंकृत किया गया। पूरे प्रदेश भर में झाबुआ को कई दिनों तक ग्रीन झोन में बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर का सम्मान एवं महिला बाल विकास विभाग की जिलाअधिकारी सुषमा भदोरिया द्वारा डेढ़ लाख से भी अधिक मास्क विभाग से बनवा कर निशुल्क वितरण, परियोजना मेघनगर सेक्टर रंभापुर की पर्यवेक्षक अर्चना सांकते द्वारा कुपोषित बच्चों पर विशेष कोविड-19 के दौर में कार्य करने पर साथ ही मास्क बनाने व ग्रामीण इलाकों में वितरण को लेकर रंभापुर की आगनवाडी कार्यकर्ता दिव्यानि हरवाल लाइव टुडे ग्रुप ने कोविड-19 अलं करण से सम्मानित किया। आपको बता दे कि यह वह कोरोना फाइटर है… जिन्होंने दिन देखा न रात,ना धूप देखी ना छांव..ना ही अपना परिवार देखा.. ना भूख देखी ना प्यास बस देखा तो अपना फर्ज ओर ऐसे जन सेवा देशभक्ति करने वाले वॉरियर्स का सम्मान तो बनता ही है। लाइव टुडे न्यूज़ चैनल ग्रुप द्वारा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग ,साथ ही महिला बाल विकास विभाग ,मीडियाकर्मियों का सम्मान कोविड-19 लाइव टुडे अलंकरण से किया । सम्मान पाने के बाद अधिकारियों ने लाइव टुडे न्यूज ग्रुप की इस शानदार उत्साहवर्धन व अलंकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

*इनका कहना है*

यह एक अच्छी पहल है कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन का जो कार्य किया जा रहा है वह प्रशसनीय है- कौशल्या चौहान ,थाना प्रभारी मेघनगर*

*कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिसकर्मियों , स्वास्थ्यकर्मीयो के अलावा कई विभागों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , उनके उत्साह वर्धन के लिए लाइव टुडे ग्रुप द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है – *एसडीओपी मनोहरलाल गवली अनुभाग थांदला*

Leave A Reply

Your email address will not be published.