मजदूरों को छोडऩे के लिए गुजरात जा रही तूफान जीप पलटी, तीन घायल

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से लगभग 4 किलोमीटर दूर पटेल फलिया में हरदासपुर से गुजरात के काठियावाड़ जा रहे मजदूरों से भरी एक तूफान जीप ड्राइवर की लापरवाही के कारण पलटी खा जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित ड्राइवर के घायल होने के समाचार है घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।

हमारे संवाददाता के अनुसार 6 जून को लगभग 5:30 बजे एक तूफान जीप क्र.MP43BD1097 ग्रामीण क्षेत्र हरदासपुर से मजदूरों तथा मजदूरों के खाने पीने का सामान भरकर गुजरात के काठियावाड़ जाने हेतु निकली आम्बुआ पटेल फलिया में चढ़ाव पर ड्राइवर वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका और सड़क पर लहराती हुई तूफान सड़क किनारे पलटी खाती हुई जिधर से आ रही थी उधर मुड़ गई ।पलटी खाने से ड्राइवर तथा दो महिलाएं घायल हो गई जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही नवागत थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं घटना ग्रस्त तूफान जीप को थाने भेजा आगे विवेचना जारी है। स्मरण रहे कि जो मजदूर कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन में जैसे-तैसे भागकर घरों को आ गए थे ।वह अब पुनः प्रतिदिन बे-रोक-टोक गुजरात निजी वाहन किराए पर लेकर जा रहे हैं तथा शीघ्रता करने के चक्कर में ऐसे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं यातायात प्रशासन को त्वरित ध्यान देना जरूरी माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.