सीएससी सेंटरों पर ग्रामीणों को ठगी से बचाने के लिए अभाविप जिला संगठन मंत्री कादुसिंह डुडवे ने ग्रामीणों को दी समझाइश

0

रक्षित मोदी, छकतला
अलीराजपुर जिले के ग्राहक सेवा केंद्र व सीएससी सेंटरों में मची लूटपाट को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री कादुसिंह डुडवे ने अपनी बेबाक राय रखी। इस दौरान उन्होंने ग्राम के मंत्री, सचिव, रोजगार सहायकों के साथ साथ सरपंच से कहा कि वे अपने नजदीकी सीएससी सेंटर ग्राहक सेवा केंद्र पर उनके ग्राम के रहवासी जब भी रुपया निकाले जाए तो उन्हें उनके साथ होने वाली ठगी के बारे में सचेत करे तथा उन्होंने समझाए कि वे जिस भी सीएससी सेंटर पर रुपया निकाले तो रुपया कितना निकाला है और उनके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस शेष है इसकी एक स्लीप बनाकर सीएससी सेंटर संचालक का नाम व पता मोबाइल लिखा हो दे ताकि भविष्य में उनके साथ बैंक रुपयों को लेकर कोई धोखाधड़ी न हो सके। यहीं नहीं डुडवे ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है लेकिन इसका फायदा उन तक नहीं पहुंच पाता है क्योंकि ग्राम के संबंधित जिम्मेदार लोग ग्रामीणों को जागरुक नहीं कर पाते हैं। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि वे अपने ग्रामों के रहवासियों का ध्यान रखे और किसी भी तरह की ठगी से उन्हें बचाए तथा शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों दे। ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी सेंटरों के संचालकों द्वारा ग्राम के लोगों को रुपये निकाले जा रहे हैं उससे पूरे जिले में प्रशासन के खिलाफ रोष है। समाज से अपील की कि वे आधार कार्ड से लेन देन करने जा रहे हैं तो पावती दी जाए ताकि जिले के बाशिंदे भी ठगी से बचे व शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहे। गौरतलब है कि कादुसिंह डुडवे समाज की उन्नति के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहते हैं और गांवों में जाकर ग्रामीणों को कुरीतियों से बचने, के साथ ही उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से रूबरू करवाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.