BOI में कर्मचारी कर रहे अभद्रता व धोखाधड़ी से ग्राहक परेशान

0

सुनील खेड़े। जोबट

जोबट मेनेजर मनोज भट्टाचार्य ने केसर सिंह निवासी देवलई की पासबुक फाड़ी और अकाउंट नंबर बदला, केसर सिंह ने दिया एसडीएम को आवेदन, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मनोज भट्टाचार्य के द्वारा एक खाताधारक के साथ की गई अभद्रता के मामले को 24 घण्टे हुए ही थे की एक और मामला सामने आ गया । बैंक आँँफ इण्डिया जोबट में खाताधारको से अभद्रता के साथ -साथ धोखाधडी को लेकर शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी सुश्री किरण आंजना के पास लिखित शिकायत की गई है।

गुरूवार को चालुखाता धारक बालाजी ऑटो पार्ट्स के साथ बैंक मेनेजर मनोज भट्टाचार्य द्वारा की गई अभद्रता का मामला सामने आया था। समाचार प्रकाशित होने से बौखलाये मेनेजर भट्टाचार्य ने बालाजी ऑटो पार्ट्स की फर्म का खाता बंद करने संबंधीत पत्र थमा दिया । वही समाचार प्रकाशित होने के बाद अनुविभागीय अधिकारी किरण आंजना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बैंक मेनेजर मनोज भट्टाचार्य को एसडीएम कार्यालय बुलाकर चर्चा की और कहा कि अपने साथ -साथ स्टाॅफ के व्यवहार सुधारने के निर्देष भी दिये । इसी बीच ग्राम देवलई निवासी केशरसिंह गाडरीया ने अपने साथ हुई अभद्रता एंंव धोखाधडी संबंधीत लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी जोबट से की ।

जानकारी अनुसार केशरसिंह पिता डूंगरिया निवासी देवलई (जोबट) का खाता क्रमांक 84510110006240 के नाम से 2017 मे बैंक आफ इंडिया जोबट मे खाता खुलवाया था जिसमें लेन देन भी जारी था परंतु 30/05/2020 को बैंक मैनेजर मनोज भट्टाचार्य द्वारा केशरसिंह दवलई कि उपरोक्त वर्णित पासबुक यह कहते हुए रख ली कि यह पासबुक तुम्हारी नहीं है केसर सिंह कनवाड़ा वाले की है ओर नई पासबुक देकर खाता नंबर 884510110006162 भी चेज कर दिया ओर खाते मे बेलेस 563 रूपये कि प्रिंट कर दी गई

यदि पासबुक केसर सिंह निवासी देवलई के नाम पर नहीं थी तो इस पासबुक से 2017 से आज तक लेन-देन का व्यवहार कैसे हो रहा था मामला बड़ा गंभीर है ऐसे में कई अशिक्षित आदिवासियों के साथ आर्थिक शोषण व धोखाधड़ी के प्रकरण हो रहे होंगे।
परेशान होकर इस गरीब आदिवासी केशरसिंह ने अनुविभगीय अधिकारी सुश्री किरण आंजना से शिकायत की । जहां अनुविभागीय अधिकारी किरण आंजना ने मेनेजर भट्टाचार्य को बुलाकर पुरी जानकारी चाही गई । अनुविभागीय अधिकारी के सामने भी मेनेजर टालमटोल जबाद दे रहे थे । बाद में जब नई पास बुक पर डाटा प्रिन्ट करवाया गया तो पाया की केशरसिंह के खाते में 17000 राशि शेष जमा है ।
केशरसिंह देवलई के साथ हुए मामले में भी कई प्रकार की शंकाए पैदा होती है । ऐसे ही न जाने कितने भोलेभाले आदिवासी होंगे जिनको खबर तक नही होगी की इनके खातो के साथ क्या किया जा रहा है या क्या किया गया है ?

हां मुझे देवलई निवासी केसर सिंह ने एक आवेदन दिया है जिसमें खाता नंबर चेंज करने की बात बताई गई है मैं पूरे मामले को दिखा रही हूं
– सुश्री किरण आजना, एसडीएम जोबट

Leave A Reply

Your email address will not be published.