कोविड-19 Update: झाबुआ शहर के इन 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट अब आई नेगेटिव; जिलेवासियों के लिए राहतभरी ख़बर…

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस की चेन देश के साथ एमपी में लगातार बढ़ रही है। इसी बीच आज सुबह जिलेवासियों के लिए एक सुकूनभरी भरी खबर आई है। आज रविवार है और आज सब मंगल ही मंगल हुआ है।
जी हां, जो 3 लोग पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आये थे वह इलाज के बाद अब ठीक हो रहे है और उनकी उपचार के बाद भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।
सीएमएचओ डाक्टर बीएस बारिया ने बताया पिछले दिनों जो 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव आये थे, उन्हें अयशूलेट करकर उपचार किया गया, इसके बाद फिर से उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमे 3 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह तीनों मारुति नगर के रहने वाले है, जिसमे 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है। अब 2 लोग बचे है। उम्मीद है उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएगी। वहीँ एक अन्य युवक जो नागन खेड़ी का है उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब नाम्स के अनुसार इनकी लगातार 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया जाएगा, इसलिए अभी उनका एक परीक्षण और किया जाएगा। यह सेम्पल अगले 2 से 3 दिनों के भीतर ले लिए जाएंगे।
यह ख़बर जिले के लिए, अंचल के लिए और झाबुआ शहर के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि कोरोना से जुड़ी जो चेन होती है, वो यह मानी जाती है कि जो सम्पर्क में लोग आते है, वह इसके पहले शिकार बनते है, लेकिन अभी जो परीक्षण किया गया है ओर जो नतीजे आये है उनमे सम्पर्क में आने वाले ज्यादातर लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है।

यह एक बड़ी राहत की खबर है, लेकिन इसका मतलब ये नही कि प्रशासनिक अधिकारी या आम लोग सतर्कता छोड़ दे। सतर्कता का पालन करे, कम्युनिटी डिस्टेंसिंग का पालन करे। झाबुआ-अलीराजपुर Live भी आप सभी दर्शको से यही अपील करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.