खेत में काम कर रहे किसान की 15 माह पूर्व हुई थी करंट लगने से मौत, आज तक नहीं मिली आर्थिक सहायता

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली तहसील जोबट के किसान के भाई तेरसिह पिता बालू ने बताया कि मेरे बड़े भाई रतन पिता बालू की आज से करीब 15 माह पूर्व खेती में काम करते समय सरकारी पोल से करंट लगने से मौत हो गई थी जिसका पंचनामा बनाकर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाया लथा। उसके बाद भी आज तक कोई सरकारी मदद नही हुई है। किसान तेरसिंह ने कहा कि उसके मृतक भाई के दो लड़के, चार लड़कियां है जिनका पालन पोषण दूभर हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने परिजनों के साथ सभी विभाग व अधिकारियों के चक्कर लगा चुके है पर कोई मदद नही मिल रही है। सभी बहुत गरीब परिवार से है मुखिया के अचानक चले जाने से सरकारी की ओर से जो निर्धारित राशि मिलना थी वह भी नही मिली पंचायत से भी कोई अंतिम संस्कार के लिए राशि नही दे रहे है जब कि हम अपने आप मे ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हमे मदद करने वाले भी कोई नही आ रहे है हम पूरी जानकारी कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों को बताएंगे हमारे पास सारे डाक्यूमेंट् है फिर भी आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं करवाना कई तरह के प्रश्नों को जन्म दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.