अनियंत्रित होकर विद्युत के 2 पोल से टकराकर एक्सक्यूवी कार हुई चकनाचूर,कार सवार हुए घायल

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर ग्राम खेड़ी पर बने असंतुलन नाले की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, कभी ट्रक पलटी खा जाता है तो कभी छोटी गाडिय़ां खाई में चली जाती है, हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है अभी 6 बजकर कर के 15 मिनट पर पर अहमदाबाद से एक्सयूवी कार जीजे 01 आर जेड 9013 अहमदाबाद से ग्वालियर जा रही थी 100 की स्पीड में होने की वजह से जैसे ही नाले पर असंतुलित होने की वजह से और रोड से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो विद्युत के पोल से टकरा गई और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। उसके अंदर बैठी सवारीयो थोड़ी चोट लगी गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।गाड़ी में सवार अवध नरेश जो कह रहे थे हम अहमदाबाद से ग्वालियर जा रहे थे स्पीड होने की वजह से गाड़ी असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और हम बाल और हम बाल बाल बच गए इस घटना के बाद जैसे पिटोल चौकी पर सूचना मिली पिटोल चौकी से एएसआई सोलंकी द्वारा और आरक्षक अशरफ द्वारा मौके पर पहुंचकर गाड़ी में से इन लोगों को निकालकर 108 की सहायता से पिटोल प्राथमिक केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां उनका इलाज चालू है इन पोल टूटने की वजह से 33 केवी लाइट पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त हो गई है और रात भर पिटोल में लाइट आने की संभावना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.