शौचालय निर्माण में अनियमितता के बाद 57 शौचालयों की हुई जांच

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण कर पूर्ण रूप से बाहर शौच मुक्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक करने के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च भी किए गए। वही आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की जनपद पंचायत मेघनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरानी में अभी बने नवीन शौचालय निर्माण निर्माण में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सम्बंधित शिकायत की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा जांच दल का गठन किया गया। वही जांच दल जनपद मेघनगर में पहुंचकर ग्राम पंचायत मदरानी के लिए रवाना हुआ, लेकिन रास्ते मे पता नही की जांच दल के दो सदस्य कहा उडऩछू हो गए। अब यह जांच का विषय हो गया जांच दल में झाबुआ से लेखाधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, जिला ऑडिटर मनरेगा जिला पंचायत व ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्राम जनपद मेघनगर को बनाया गया था लेकिन जब जनपद सीईओ वीरेन्द्र रावत और मदरानी सचिव शांतिलाल कतीजा एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्राम पंचायत मेघनगर और रोजगार सहायक के साथ पंचायत मदरानी पहुंचे और देखा कि मदरानी में 57 शौचालयों बनाये गये जिसमे से 48 शौचालयों का भुगतान हो चुका हैं शेष 09 शौचालयों का सत्यापन नही होने से भुगतान अभी बाकी हैं। वही सभी शौचालय हितग्राहियों द्वारा ही बनाये गये हैं और जिनकी गुणवत्ता अच्छी हैं देखने को मिली हैं और हितग्राहियों द्वारा शौचालय का उपयोग भी किया जा रहा हैं। वह बाहर शौच करने नहीं जा रहे। वही अगर शिकयत की बात करे तो ग्राम पंचायत मदरानी में शौचायल निर्माण में अनियमितता की शिकायत किसके द्वारा की गई हैं। इसका हाल फिलहाल में तो पता नही चला की ये शिकायत है या फिर द्वेषता पूर्वक कार्यवाही हैं लेकिन एक बात तो तय है की जांच टीम गठित आदेश के साथ किसी भी प्रकार का शिकायती प्रतिवेदन आदेश की प्रति के साथ नही था, जो इस बात को स्पस्ट करता हैं कि अधिकारी द्बारा सरपंच सचिव पर दबाव बनाया जा रहा हैं।

जिम्मेदार बोल-
जिला जनपद सीईओ के सूचनार्थ के बाद जांच टीम की एक सदस्य के साथ जांच करने पहुंचा हूं, ओर मेरे द्वारा देखा गया की हितग्राहियों द्वारा शौचायल बहुत बढिय़ा बनाए गए।- वीरेन्द्र रावत,सीईओ मेघनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.