कोरोना वॉरियर्स डॉ.सेलेक्सी वर्मा ने लॉकडाउन में दी लगातार ड्यूटी, बेहतरीन कार्यप्रणाली से नगर को किया गौरवान्वित

0

भूपेंद्र बरमंडलिया,मेघनगर

-जनता कर्फ्यू के बाद से कोविड-19  सबसे ज्यादा अहम भूमिका रही है.. तो वह है भगवान रूपी डॉक्टर। आज इस विशेष खबर के माध्यम से हम आपको मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ग्राउंड जीरो पर किए गए कार्यों का विवरण बताएंगे।मेघनगर सी.बी.एम डॉ सेलक्सी वर्मा ने पिछले 60 दिनों में 18-18 घंटों की भी ड्यूटी कर देश सेवा का अतुल्य फर्ज निभाया है। डॉ सेलक्सी वर्मा के इस स्वास्थ्य सेवा भाव व निरंतर कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे थे।जिसमे 180 आशा कार्यकर्ता, 45 एन.एम. व 15 सुपरवाइजर सहित 3 डॉक्टर व 10 नर्स का स्टाफ़ सहित कई रोगी कल्याण समिति व कंटीजेंसी बेसिस पर लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। इन कोरोना वॉरियर्स ने पिछले दो माह में कुल 20 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की है.60 से ज्यादा सस्पेक्टेड मरीजों के कोरोना सवोब सेम्पल कलेक्शन किए है.500 से अधिक लोगों को होम आइसोलेट करना. 600 के करीब लोगों को कोरंटिन करना. 2 माह में 1000 से अधिक फ्लू ओपीडी. स्वास्थ्य विभाग के अन्य समकक्ष संगठनों द्वारा गर्भावती माता एवं 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को कोरोना सेफ्टी किट, मास्क हैंड ग्लव्स एवं सेफ्टी किट का प्रतिदिन निशुल्क वितरित। इन सब में एक विशेष बात डॉ सेलक्सी वर्मा द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम जागरूकता फैलाने के लिए अपनी सुरीली आवाज से सोशल मीडिया पर 5 से अधिक गीत गाये गए.. जिसकी सराहना इंदौर स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने भी की।इसके अलावा डॉ सेलक्सी वर्मा ने सर्वधर्म पूजनीय स्थानों पर जाकर कोविड-19 रोकथाम के बारे में सतत संपर्क कर समझाइश देने का कार्य किया।इस अभियान में 300 से अधिक स्वस्थ्य कर्मियों की एक बड़ी टीम जो की डॉ. सेलक्सी वर्मा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी.एस. बारिया के मार्गदर्शन में सतत कार्य पर लगी हुई थी। 2 माह के किए गए ग्राउंड जीरो कार्यो में मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूरी भूरी प्रशंसा बच्चे से लगाकर.. हर समाजसेवी बुजुर्ग वर्ग कर रहा है। वही इन स्वास्थ्य कर्मियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए.. इन स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स के लिए दुआओं का दौर भी रमजान माह में जारी है। इनकी सच्ची सेवाओं को देखकर अंतिम में मीडिया द्वारा यही लिखा जाएगा कि बुरे दिन बीत जाते हैं लेकिन अच्छी सेवाओं का इतिहास हमेशा जिंदा रहता है……!

Leave A Reply

Your email address will not be published.