स्वयं सेवक पथ संचलन निकला

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठोड की रिपोर्ट।

jhkaknawada1ग्राम झकनावदा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक का झकनावदा खंड एवं बेकल्दा खंण्ड का सयुक्त पथ संचलन का आयोजन इंद्राकालोनी स्थित ग्राउंड पर किया गया, जिसमे प्रमुख मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा धर्म जागरण विभाग धार, जगन्नाथ पवार वरिष्ठ स्वयं सेवक झकनावदा, रामाजी भारती तहसील संघ संचालक रायपुरिया रहे। कार्यक्रम मे 345 स्वयं सेवको ने हिस्सा लिया शर्मा ने बताया हिंदू समाज को एक करने के लिये समय समय पर संघ पथ सचलन का आयोजन करता है, जिससे हमारे समाज मे एकता बनी रहे। भगवा ध्वज के नीचे एक दिन हिंदू समाज एक दिखाई देगा। हिंदू जिस दिन एक हो गया उस दिन बड़ी शक्ति बन कर उभरेगा। संघ का मुल मंत्र सर्वे भवंती सुखिनः है। आज भारत देश मे पारसी समाज ही अल्पसंख्यक है। आज देश मे कई लोग देश विरोधी कार्य करते है। आज घर्मओर मर्यादा की लड़ाई है। आज विश्व भारत ओर संघ की कार्य निष्ठा की ओर देख रहा है। भारतीय हिंदू स्वयंसेवक समय आने पर मोत को गले लगाने से नही डरता है। कार्यक्रम मे आशीष भागू ने एकल गीत, गोपाल माली ने अमृत वचन एवं वीरेंद्र गोश्वामी ने अतिथि परिचय दिया । नगर कार्यक्रम का आभार महेन्द्रकांत शर्मा ने व्यक्त किया। आचार संहिता को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम के साथ नगर के हर चोराहे पर पुलिस बल तैनात था। प्रशासनिक अघिाकारी नायब तहसीलदार कनेल, एसडीओपी पेटलावद राकेश व्यास, टीआई केएल डागी, चोकी प्रभारी रामजी मिश्रा अपने दल बल के साथ सुरक्षा के इंतजाम संभाले रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.