व्यापारियों की मांग कन्टेंटमेंट झोन व राज्य सीमाएं सीलकर बाजार खोले

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला – बिते 50 दिनों से चल रहे लॉकडॉउन में बंद पड़े व्यापार के कारण नगर के व्यापारियों ने अब एक सुर मे बाजार खोलने की मांग प्रशासन से करना शुरू कर दी है। हालांकि झाबुआ में आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के पुर्व सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिये मिली छूट से लगभग सभी व्यापारी संतुष्ट थे। मगर झाबुआ नगर मे केस आने के बाद उसे बंद कर दिया गया । जिस पर भी व्यापारियों एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि देश-प्रदेश में कोरोना कन्टेन्मेंट झोन मात्र को बंद किया जा रहा है जबकि झाबुआ में 6 केस आने पर जिले को बंद किया गया है जिससे व्यापारी ना खुश है व जरुरी आवश्यकताओं के लिये भटक रहे ग्रामीण भी परेशान है। लम्बे लॉकडाउन के कारण कालाबाजारी भी बढ़ती जा रही है आम नागरिक को उपलब्धता अनुरुप किसी भी किमत पर आवष्यक सामग्री की खरिदारी करनी पड़ रही है। कुछ ही दिनों मे मानसून भी आ जाएगा व समस्त अंचल वासियों को मानसून तैयारी हेतु बाजार से जरूरी सामान खरीदी करना होगी। व्यापारियों का एक सुर में कहना है कि समय सीमा जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई है उसके अनुसार बाजार खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए ओर जोर सोशल डिस्टेंसिग एवं कोरोना बचाव पर दिया जाना चाहिए। साथ ही अभी एवं आने वाले समय में अगर जिले में कही कोरोनों पॉजेटिव केस आवे तो केवल कन्टेंटमेंट झोन को ही पूर्ण रुप से बंद किया जावेे।
क्या कहते है विभीन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारी
विश्वास सोनी -जिलाध्यक्ष सराफा एवं साहुकारी संघ -कोराना की इस वैश्यिवक समस्या के बीच आम जन एवं व्यापारियों को कोरोना काल के सारे नियम एवं स्वंय की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बाजार खुलने की अनुमति मिलना चाहिए। चुंकि 50 दिन के लॉकडाउन ने समस्त अंचलवासीयों को इस गम्भीर बीमारी दूरी किस तरह रखी जाए ये अवश्य सीखा दिया है । अत: कन्टेंटमेंट झोन को सिल कर थांदला व अन्य तहसिलों व ग्रामीण बाजार खोले जाने चाहीए।

अनिल भसंाली – अध्यक्ष किराना व्यापारी संघ – प्रदेश शासन के नियमानुसार कनटेंमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में दुुकाने खोलने की अनुमति मिलना चाहिए । चूंकि एक लम्बा समय बित चुका है दुकानदार व ग्राहकों को कोराना काल के नियमों को ध्यान में रखकर व्यापार व्यवसाय कि अनुमति मिलना अब आवश्यक है। साथ ही अन्य राज्यों की सीमाएं जो थांदला से जुड़ी है सिल कि जाये ताकि व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार कर सके।

मयुर तलेरा –  सदस्य व्यापारी संघ – क्षेत्र में व्यापारी एवं ग्राहकों के बीच संतोष की स्थीति बनती जा रही है। कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु एवं आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार बाजार खुलने की अनुमति मिलना अति आवश्यक हो गया है।
नितिन नागर – अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी संघ – कपड़ा व्यापार में नये व्यापार प्रारुप को लाकर,व्यापार किया जाना अनिवार्य है। कपड़़ा व्यापार में नो टच पॉलीसी पर समस्त व्यापारीयों को कार्य करना होगा ताकि व्यापारी स्वयं एवं अपने परिवार को इस गम्भीर बिमारी से संक्रमीत होने से बचा सके। समस्त कपड़ा व्यापारीयों की मांग है कि राज्य शासन के नियमानुसार व्यापार कि अनुमति जिला प्रषासन से प्राप्त हो ।फ
रितेश गुप्ता-तहसील प्रभारी जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन- बीते दिनों मिली आंशिक छूट से समस्त नगर के व्यापारी एवं अंचल के लोग संतुष्ट थे सिमित समय में आमजन अपनी आवश्यकता कि पुर्ति कर पा रह थे उक्त समय को बढ़ाकर बाजार खुलने की अनुमति मिलना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.