विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर दी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा

0

जीवन राठौड़@ सारंगी

एक और जहाँ पूरा विश्व वैश्विक महामारी covid19 से दो दो हाथ कर रहा है ऐसे में  प्रतिवर्ष लाखो की संख्या में मलेरिया फाईलेरिया  डेंगू जैसी बीमारियों से लोग पीड़ित होते है जिससे बचाव हेतु शासन द्वारा पूर्व से चिन्हित परिवारों को लोंग लाइफ इंसेक्टिसाईट नेट (विसंक्रमित मच्छरदानियों) का वितरण सहित ग्राम आरोग्य केंद्रों के माध्यम से   बुखार रोगियों का RDT से त्वरित रोग निदान व मौलिक उपचार का कार्य ग्राम स्तर पर आशाओ के माध्यम से करवाया जाता है इसी तारतम्य में विगत लंबे समय से कोरोना योद्धा के रूप में अग्रणी सक्रिय भूमिका के साथ ही साथ आज विश्व डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आशा सहयोगिनी श्रीमती कोशल्या वर्मा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आशा कार्यकर्ता  के सहयोग से ग्राम भेरूपाडा में llin का वितरण कार्य बड़ी लगन से सम्पन्न कर NVBDCP के अंतर्गत मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा ग्रामीणों को दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.