पड़ोसी जिले से लगातार आ रहे लोगों से संक्रमण का खतरा बढ़ा, जागरुक नागरिकों ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर में ग्रीन झोन में होने से धार बड़वानी, खरगोन, इंदौर , झाबुआ तक के ग्रामीणों को आसानी से जिले में देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य अमला, राजस्व विभाग व पुलिस महकमा ऐसे अन्य विभागों को जिले में आने जाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित कर उनसे पूछताछ क जाए। कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है और यहां पर लोग बिना मास्क पहने हुए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते झुंड के रूप में बाजारों में देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही अवैध रूप से तम्बाकू, गुटखा व होटल पर चाय नाश्ता भी जा रही है। तम्बाकू, गुटखा, पाउच भी ऊंचे दामों पर मिल रहा है और इसका सेवन करने वाले सार्वजनिक जगहों पर थूकते नजर आते हैं। इसके साथ ही अवैध रेत का व्यापार भी लॉकडाउन के इस दौर में तेजी से फल-फूल रहा है और इसमें जुटे रेत कारोबारी जमकर चांदी काट रहे हैं। ऐसे में अलीराजपुर जिले से सटे पड़ोसी जिले धार, बड़वानी एवं झाबुआ में कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं और इन जिलों से यहां पर लोग व्यापार करने आ ऐसा हमारा जिला भी परेशानी में आ सकता है यदि इसी तरह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही कुछ समाज सेवियो ने आग्रह कर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि आप ही कुछ करो फाटा रेस्ट हाउस के सामने रोजाना कुक्षी शहर से आजा रहे है। ईंट भट्टे वाले सरिये-सीमेंट, खाद-बीज दुकानें खुली है और व्यापार जारी है।इसकी शिक़ायत भी नानपुर के जागरुक रहवासी कलेक्टर सुरभि गुप्ता व एसपी विपुल श्रीवास्तव से मिलकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने की बात कह रहे हैं। वहीं युवक तरुण राठौड़ ने बताया कि में एक घण्टे से फाटा चेक पोस्ट से बाहर के जिलों के लोग आ रहे हैं बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगाना चाहिए। वहीं थाना प्रभारी मोहन डावर को भी मीडिया कर्मियों के साथ सरपंच ने अवगत करवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.