जमीन विवाद कर सगे भाई को तीर मार कर हत्या करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवड में पिछले महीने एक ग्रामीण को तीर मारकर घायल करने के बाद इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद से फरार आरोपियों को पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने का समाचार है। पुलिस थाना आम्बुआ के थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि पिछले माह 14अप्रैल को ग्राम सेवड के पटेल फलिया में जगलिया पिता कालू घर के बाहर खाट पर लेटा था तभी उसका भाई नगरसिंह अपने कुछ साथियों को लेकर आया तथा अश्लील गालियां देते हुए कहा कि जमीन मेरे नाम करा दे आज तुझे मैं जान से मार दूंगा। एसे कहते हुए पहले उसे थप्पड़ मारे फिर नगरसिंह ने तीर चला दिया जो कि जगलिया के पेट में जाकर धस गया । घायल जगलिया ने थाना आम्बुआ में रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पर आरोपी नगरसिंह पिता कालू, पीडू उर्फ ज्ञानसिंह पिता पहाड़िया तथा फूलसिंह पिता केरमसिंह निवासी सिद्धगांव के विरुद्ध अ. क्र.74/20 धारा 294,323,506/34 के तहत प्रकरण बनाया जाकर घायल को उपचार हेतु इंदौर भेजा गया जहा इलाज के दौरान 16/04/2020 को जंगलिया पिता कालू (45) की मृत्यु हो गई । मृत्यु की सूचना पर थाना आम्बुआ में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302/34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद से फरार हुए आरोपी नगर सिंह ,पिता कालू (मृतक का भाई) पीडू उर्फ ज्ञान सिंह पिता पहाड़िया तथा फुलसिंह पिता कैरम सिंह को आज  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक रियासत में जेल भेजा एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर किशोर न्यायालय भेजे जाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी में स्वयं थाना प्रभारी विकास कपीस, सहायक थाना प्रभारी एम.एस नायक, आ. मनीष, आ.अनील,आ. दुलेसिंह का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.