रक्तदान करने से जरुरतमन्दों को नई जिंदगी मिलती हैं, सराफ परिवार ने 20 यूनिट किया रक्तदान- डॉक्टर गुप्ता
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
रक्तदान महादान हैं, रक्तदान करने से जरुरतमन्दों को रक्त की पूर्ति होती हैं, साथ ही उन्हें नया जीवन मिलता हैं। नगर के सराफ परिवार द्वारा माता जी की स्मृति में जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया है, यह बहुत ही अनुकरणीय एवं पुण्य का कार्य है। मानवजीवन में जरुरतमन्दों के लिए किया गया सेवा कार्य ही सबसे बड़ा धन हैं, ओर जो लोग इस कार्य को करते हैं, वे लोग सम्मान और प्रशंसा के पात्र होते है। मैं और जिला चिकित्सालय का पूरा स्टाफ स्व. शिलाबेन सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी माता की स्मृति में रक्तदान जैसा पुनीत कार्य किया है।
यह बात सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सराफ परिवार द्वारा स्व. शिला बेन सराफ की स्मृति में रक्तदान कार्यक्रम के दौरान कही। उल्लेखनीय हैं, कि गत दिवस नगर के वीटी रोड़ निवासी जयंतीलाल सराफ की धर्म पत्नी शिला बेन सराफ का निधन हो गया था। जिनका पगड़ी रश्म कार्यक्रम सिर्फ परिवार जनों द्वारा ही किया गया। लाकडाउन के चलते सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। जिनकी स्मृति में मंगलवार को जिला चिकित्सालय में रक्तदान का कार्य किया गया।
इस अवसर पर दन्त चिकित्सक एवं टीम रक्तदुत के माध्यम से रक्तदान के लिये लोगो को जागरूक करने वाले डॉ. प्रमेय रेवड़ियां ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगो मे जागरूकता बढ़ रही हैं, नगर में कई युवा जरूरत मन्द लोगो को रक्तदान करने का पुनीत कार्य कर रहे है, वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी रक्तदान के प्रति युवाओं में जागृति आ रही हैं। कई ग्रामीण युवा भी रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य मे सहयोग दे रहे है। आज स्व. माता श्री की स्मृति में सराफ परिवार द्वारा किया गया रक्तदान का कार्य सराहनीय हैं। इस तरह के कार्य करने से अन्य लोगो को भी प्रेंरणा मिलती हैं।