गुजरात बॉर्डर से 2 किलोमीटर दादी को कंधे पर उठाकर लाया पोता

0

 भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

कोरोना महामारी के चलते 50 दिन से फंसे लोग डाउन में मजदूरों का विगत 15 दिनों से पेट्रोल बॉर्डर पर आना सतत जारी है। गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा आर टी ओ बेरियर पिटोल पर गुजरात से प्रवासी मजदूरो का आना लगातार जारी है। रोजाना हजारो की संख्या में मजदुर किन्ही भी परिस्थिति में अपने घर लौट जाने की जद्दोजहत में चले ही आ रहे है | जो गुजरात के सुदूर इलाको से अपने दम पर 1000 से 1500 तक किराया देकर भी बसों से बॉर्डर पहुच रहे है। बावजूद इसके गुजरात से लाने वाली कुछ बसे इन बेबस मजदूरो को बॉर्डर से कुछ किमी दूर छोड़ चली जाती है । क्योकि इन बसों को गुजरात सरकार इनके गंतव्य तक छोड़ने की अनुमति के साथ भेजती है लेकिन ये वाहन संचालक सरकार और मजदुर दोनों से ही पैसा लेकर इन्हें बिच मझधार ही छोड़ रवाना हो जाती है पूर्व में भी जिला प्रसाशन द्वारा कुछ बसों पर कार्यवाही भी की गयी जिसके डर से ये लोग मध्यप्रदेश की सीमा से दूर ही इन्हें उतार देते है | ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार सुबह एक 14 वर्ष का लड़का गुजरात की और से अधेड़ उम्र की महिला को गोद में उठा चला आ रहा था | जिसपर बॉर्डर पर तैनात झाबुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर की नजर पड़ी तुरंत ही संवेदना दिखाते हुए निरीक्षक दिनेश शर्मा के साथ उन्हें वहा खड़े वाहन में बैठाकर अगले पड़ाव जहा से उनका स्वास्थ परिक्षण कर अपने गंतव्य तक पहुचाया जायेगा रवाना किया | लड़के से पूछने पर पता चला की लड़के का नाम मोहन है जो की टांडा धायदी के रहने वाले है जिसे उठा कर लाया वो उसकी दादी थावली है ये लोग गुजरात के थाम्बा नामक किसी स्थान से 1500 रूपये प्रतिव्यक्ति किराया देकर यहाँ पहुचे है और उनको बॉर्डर से 3 किमी दूर उतार दिया गया, जहा से भारी सामान उसके पिता ने उठाया और चल पाने में असमर्थ अपनी दादी को मोहन ने उठाया धुप और गर्मी अधिक होने से दादी को बहुत प्यास लगी तो मोहन जल्दी जल्दी अपनी दादी को उठा पानी की खोज में माता पिता से आगे चल निकला |
एक दिन पूर्व भी पुलिस ने बड़ी संवेदनशीलता दिखाते हुए बॉर्डर पर उपस्थित मेडिकल टीम की सहायता से अचानक प्रसव पीड़ा से असहाय महिला की बस में सुरक्षित रूप से प्रसूति भी करवाई |
संकट की इस घडी में झाबुआ पुलिस के कई रंग देखने को मिल रहे हैं | झाबुआ पुलिस कहीं लॉकडॉउन तोड़ने वालों के खिलाफ शख्त दिखी तो कहीं लॉक डाउन का पालन कर घर में रहने वालो का गाना गाकर मनोरंजन करते हुए भी नजर आइ | बेकार में घुमने वालो को डंडे से समझाया तो तकलीफ में फंसे लोगो को हरसंभव मदद भी पहुचाई |

Leave A Reply

Your email address will not be published.