झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
मोर्रहम माह में नवासा ऐ रसूल शहीदाने कर्बला हजरत इमामे हसन ओर मोला अली मुश्किल-कुशा की कुर्बानियो को याद करके उनके वसीले से मुल्क में अमन ओर खुशहाली के लिए गोसिया जामा मस्जिद मे मुस्लिम समाजजनों ने मिलकर दुआएं की ओर ईमाम साहब मोलाना इस्माइल बरकाती ने बताया कि गुजरे हुए साल में हमने क्या खोया क्या पाया, कोन से अच्छे काम किए, कोन से बुरे काम किये अगर अच्छे काम किये तो आने वाले पूरे साल मे भी अच्छे और इंसानो की भलाई के लिए काम करे, ओर अगर बुरे काम किए ओर इंसानो को तकलीफ देने वाले कम किये जिन-जिन लोगो को तकलीफ पहुंचाई उन लोगो से मांफी मांगे और अच्छे काम करने और समाज में आपस में लड़ने के बजाय समाज में फैली हुई बुराइयो के खिलाफ लड़ने का इरादा करें। मोलाना इस्माइल बरकाती ने सुबह 10 बजे गोसिया जमा मस्जिद में योमें आशूरा की नमाज व दुआ करवाई । मोहर्रम पर्व पर थांदला में कुल 8 ताजिये बडे़ बनाये गए और छोटे ताजिये 10 बनाए गए साथ ही झूलती बुराक भी बनाई गई । मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिन्दू समाज से गोवर्धन डामर, रमेश-मगन डामर, दिनेश ममला चुनाल और तलवाली से प्रकाश मास्टर द्वारा मन्नत ताजिये बनाये गए। साथ ही साथ मन्नतो का दोर चलता रहा हुसैनी अखाड़े के उस्ताद गुरु खान, और सिकंदर रंगरेज ने अखाड़े में हैरतंगेज करतब दिखाए । मोहम्मद अकबर खान(कल्लूभाई) द्वारा सनोवर शेख का ताजिया बनाया गया। मोहर्रम पर्व पर सदर कदरुद्दीन शेख, आबिद हुसैन गोरी, आरिफ खान, अशफाक खान लाला, शाहिद खान, जाबिर शैख, शहजाद कुरैशी, शहरबानो चाच , जावेद खान, जमील खान आदि गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सरकारी इमाम बा़डे का ताजिया आबेदा बेन, दुलारा कागदी ने बनाया। ताजिये या हसैन या हुसैन की गूंज के साथ गांधी चोक,सरदार पटेल मार्ग,होता हुआ पुरानी पोस्ट आफीस चोराहा पहंुचा जहा कुछ समाय विश्राम के बाद बोहरा मोहल्ला, गवली मोहल्ला, जवाहर मार्ग, आजाद चोक, पिपली चोराहा, कुम्हार वाडा चोराहा होते हुए पुनः गांधी चोक पहंुचे।
Trending
- SIR में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO राठौर को कलेक्टर ने सम्मानित किया
- तिरुपति बालाजी एवं रामेश्वर के लिए 26 लोगों का जत्था रवाना
- मातृशक्ति की सप्त शक्तियों को समर्पित ‘सप्त शक्ति संगम’: सशक्त परिवार और समाज सृजन का हुआ आह्वान
- जिले में एसआईआर का कार्य सतत रूप से जारी, कलेक्टर के निर्देश पर किया निरीक्षण
- पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, ऑटो डील और फार्म हाउस से चोरी गया डेढ़ लाख का मशरूका बरामद
- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आदर्श ग्राम में बोरी बंधान का कार्य किया
- ग्राम ढेबर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, दो की मौत
- कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
- बाइक सवार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, देवर-भाभी ने मौके पर दम तोड़ा
- कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी 24 नवंबर को, छः जिला जमात द्वारा मालवा-निमाड़ मे दिए जा रहे हे दावतनामे