अधिक रेट में सामान बेचने वाले दुकानों के खिलाफ अपराध दर्ज; दुकान हुई सील …

0

अशोक बलसोरा/राजा सरतलिया @ पारा
किराना स्टोरो आदि पर कोरोना संक्रमण के इस दौर में लागू लॉक डाउन में एमआरपी से अधिक राशि ले रहे संचालको के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं।
यह कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे खाद्द एवं नापतोल विभाग की टीम ने की है।
5 दुकानदारों के खिलाफ विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पंचनामा बनाकर दुकानी सील की गई है।
कार्यवाही में नापतौल विभाग के निरीक्षक कपिल कदम, सहायक संजय पांचाल और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शंकाष परमार की अहम भूमिका रही।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को सही कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जरूरत के मुताबिक सामग्री मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.