ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे सेनेटाइजर व मास्क, ग्राहक बन पहुंची टीम; मेडिकल स्टोर हुआ सील …

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
आज सुबह उस समय शहर में हड़कंप मच गया जिस समय जिला प्रशासन की टीम मेडिकल स्टोरों पर जांच के लिए पहुंची।
जानकारी के मुताबिक लगातार शिकायत मिलने के बाद आज सुबह जिला प्रशासन की टीम ने राजगढ़ नाका स्थित महावीर मेडिकल स्टोर पर सर्चिंग की कार्यवाही की। संचालक पर सेनेटाइजर और मास्क में निर्धारित दाम से अधिक बेचने का आरोप लगा है। यही कारण है कि इनके खिलाफ कार्यवाही हुई है। डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते ने बताया लगातार शिकायत मिल रही थी कि सरकारी निर्देश के बावजूद इस मेडिकल स्टोर के संचालक लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुफीद माने जा रहे सेनेटाइजर और मास्क में उगाही कर रहे हैं। जिससे लोगों को ज्यादा आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

शिकायत के बाद नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी सहित टीम में मौजूद अधिकारी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे और जांच की। उन्होंने जांच में पाया कि गड़बड़ी सही है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को सौंप दी। जिसके बाद इस मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ इनके लाइसेंस को सस्पेंड करने की कार्यवाही की जा रही है।
गई है। आने वाले दिनों में इस तरह के और दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.