बगैर ठेके के ग्राम पंचायत की अवैध वसूली से व्यापारियों में पनपा आक्रोश, विधायक से की शिकायत

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर ग्राम पंचायत में लॉकडाउन में चंद घंटों की ढील में जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर रही अवैध वसूली से दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च माह में उक्त बैठक ठेका होता है। इस बार कोरोनो महामारी के बीच यह ठेका नही हो पाया था। इससे ग्राम पंचायत में कोई प्रस्ताव भी नही बनाया है ऐसे में जिले की नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी मोहन डावर, सरपंच सावन मारू, राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी आदि जिला प्रशासन इस अवैध वसूली को देख रहे है। जबकि रोजाना हजारों रुपये की वसूली का कोई हिसाब नहीं है। प्रत्येक छोटी छोटी दुकानो से 10 रुपये लेकर कच्ची हाथ से लिखी हुई रसीद दे रहे हैं। यह शिकायत अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल को भी ग्रामीणों अवगत करवाई गई है। वहीं अभी तक 50 हजार से अधिक की वसूली होने की चर्चाएं भी ग्राम में चल रही है। इस बारे में सरपंच सावन मारू कहते हैं कि ग्राम पंचायत में कोई भी ठेका की नीलामी नहीं हुई है, प्रस्ताव भी नही बनाया है जो भी पैसे आये है वह मेरे पास है। वहीं पंच राजेन्द्र वाणी का कहना है कि ग्राम पंचायत लगभग 5 लाख तक के ठेके की वसूली हुई थी इस बार बगैर ठेके व प्रस्ताव के वसूली हो रही है, जो गंभीर जांच का विषय है। युवा कांग्रेसी नेता विक्रम मौर्य ने विधायक मुकेश पटेल से इसकी शिकायत की है पूरी जांच करवाएंगे अवैध वसूली करने वालो पर करवाई भी करेंगे वही पुर्व में जो ठेकेदार वसूली कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.