टुकड़े के लालच ने पिंजरे में कैद किया तेंदुआ; पिछले दिनों 2 लोगो पर किया था हमला …

0

झाबुआ फिरोज खान@ आलीराजपुर Live डेस्क
आलीराजपुर जोबट के लोगों ने आज सुबह तब राहत की सांस ली जब काफी दिनों से खुलआम धूम रहे तेंदुए को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। फिलहाल तेंदुए को पिंजरे में रखा गया है।
आपको बता दे कि इस तेंदुए ने पिछले दिनों 2 ग्रामीणों पर हमला किया था, इसके बाद से ही वन विभाग की टीम इसे पकड़ने में लगी हुई थी।
उणडारी के जंगलों में तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी रहा और डीएफओ आलीराजपुर डीएस डुडवे व एसडीओ संदिप रावत जोबट ने टीम बनाकर पिंजरा लगाया। आखिर में तड़के 3 बजे तेंदुआ वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया।

वन विभाग एसडीओ संदिप रावत ने बताया की तेंदुए तीन वर्ष का हे । तेंदुए के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोके पर पशु-चिकित्सक की टीम भी पहुंच गई हे । साथ ही रावत ने बताया की वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश के बाद पता चलेगा की इस तेंदुए को घंने जंगल में छोड़ा जायेगा या इन्दोर भेज दिया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा। आखिरकार तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में आ गया।

डीएफओ के मांग दर्शन में इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में इन्दोर रेस्क्यु टीम व आलीराजपुर टीम के एसडीओ भाबरा मंगल सिंह चोहान, प्रकाशचंद मकवाना, नेमालाल कोशल, धर्मेन्द्र सिंह चोहान, भुरसिंह चोहान, मुकेश सोलंकी , समरथसिह चोहान , शंकर सिंह कटारा, सोहनलाल दशोरीया , मुरारी लाल धाकड, प्रकाश बोके, हरी पंवार योगी आदि ने तेंदुए को पकड़ने में दिन रात कर गिरफ्त में लिया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.