ग्राम पंचायत के पास नहीं सैनेटाइज मशीन व दवाई, सार्वजनिक स्थलों पर थूकते ग्रामीण, महामारी फैलने का ग्रामीणों में भय

0

 जितेन्द्र वाणी, नानपुर

एक ओर कोविड-19 वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है और इस बीमारी से अलीराजपुर जिला भी अछूता नहीं है, हाल फिलहाल लॉकडाउन में आंशिक छूट जिले में मिली हुई। इस छूट के चलते अंचल के कई ग्रामीण कस्बों, शहरों की ओर रुख कर अपने जरूरत के सामान खरीद रहे हैं। तो वहीं इसके विपरीत अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर के पास सैनेटाइजर मशीन व दवाई तक नहीं है। जो ग्रामीण नानपुर में अपने वाहनों से खरीदी करने आ रहे हैं वे जहां-तहां थूकते हैं व वॉमिटिंग भी सार्वजनिक स्थलों पर करते नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि इन स्थानों पर वे पानी से धोना तक उचित नहीं समझते हैं। ऐसे में नानपुर ग्राम इस महामारी के प्रकोप से कैसे बच पाएगा….? इसी के साथ कई बाहरी व्यक्ति भी ग्राम में घूमते नजर आते हैं जिसकी पूछताछ जिम्मेदार प्रशासनिक अमले को करना चाहिए। जब इस बारे में सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा सैनेटाइज मशीन व दवाई न होने का दुखड़ा रोया। वही पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच मंजुला पटेल ने इस बारे में विधायक मुकेश पटेल को ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने की बात कहीं है। अब ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इसे हलके में ले रहे हैं और वहीं ग्राम के लोगों में भय व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.