जिला चिकित्सालय में बने आयसुलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव महिला को रखा; उपचार शुरू

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
जिले के पेटलावद में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई, उसे आज ही जिला हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड जिसे अयसुलेशन वार्ड बनाया गया था वहां शिफ्ट कर दिया गया है। अब उसका उपचार डाक्टरो की विशेष टीम द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दे कि यह महिला पेटलावद के ग्राम नाहरपुरा की रहने वाली है जो विगत माह की 29 तारिख को नीमच की बस में बैठकर अपने गांव पहुँची थी। इसके बाद दाहोद के परिवार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे भी क्वारींटिन किया गया था और जांच के लिए सेम्पल भेजे थे। इसके बाद इसमे आज कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं इस दौरान यह किन किन लोगों से मिली इसकी भी जानकारी प्रशासन ने निकालकर उन सभी को क्वारींटिन किया है।
उस वार्ड में आने-जाने वाले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस वार्ड में जाने वाले प्रत्येक कर्मी को सुरक्षा सामग्री से लैस कर दिया गया है। आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है।
झाबुआ Live आप सभी पाठकों से अपील करता है कि जरूरी हो तो ही आप जिला चिकित्सालय जाए, अन्यथा न जाये, नजदीकी डाक्टरो से राय मशविरा कर ट्रीटमेंट ले। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.